scorecardresearch
 

IPL9: गुजरात लायंस ने पुणे को 3 विकेट से हराया

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-9 के 25वें मैच में गुजरात लायंस ने पुणे को 3 विकेट से हरा दिया. पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रन बनाए थे, जिसे गुजरात ने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-9 के 25वें मैच में गुजरात लायंस ने पुणे को 3 विकेट से हरा दिया. पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रन बनाए थे, जिसे गुजरात ने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गुजरात की ओर से ब्रेडन मैक्लम ने शानदार 43 और ड्वायन स्मिथ ने 63 रनों की पारी खेली.

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज सौरभ तिवारी 1 रन के स्कोर पर रैना द्वारा रनआउट कर दिए गए. उसके बाद रहाणे और स्टीव स्म‍िथ की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े. जब टीम का स्कोर 124 था तो एक बार फिर रैना की चुस्त फिल्डिंग की बदौलत रहाणे 53 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. जबकि दूसरे छोर पर स्मिथ खुलकर खेलते रहे.  स्टीव स्म‍िथ 54 गेंदों पर 101 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर बोल्ड हुए. पुणे की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. कप्तान धोनी 30 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

IPL 2016 का कार्यक्रम

इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी टीम में एक बदलाव किया था. प्रवीण ताम्बे की जगह शिविल कौशिक को अंतिम एकादश में जगह मिली. पुणे ने अपनी टीम में मिशेल मार्श की जगह एल्बी र्मोकेल को शामिल किया. डू प्लेसिस की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को अंतिम एकादश में मौका दिया गया. कौशिक और हैंड्सकॉम्ब का यह पहला आईपीएल मैच था.

टीमें:

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स- महेंद्र सिंध धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पीटर हैंड्सकॉम्ब , स्टीव स्मिथ, एल्बी र्मोकेर्ल, रजत भाटिया, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा, मुरुगन अश्विन, सौरव तिवारी और तिसेरा परेरा.

गुजरात लायंस- सुरेश रैना (कप्तान), इशान किशन, ब्रेडन मैक्लम, दिनेश कार्तिक, ड्वायन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, जेम्स फॉल्कनर और शिविल कौशिक.

Advertisement
Advertisement