कर्ज के बोझ और फसलों की बर्बादी के कारण आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवार वालों की मदद के लिए सानिया मिर्जा, ज्वाला गुट्टा, प्रज्ञान ओझा समेत तेलंगाना के कई दिग्गज खिलाड़ी आगे आए हैं.
सरकारी अपील के बाद आगे आए खिलाड़ी
किसानों के परिवार वालों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो से आगे आने की अपील करने के बाद तेलंगाना से संबंध रखने वाली दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, शीर्ष महिला युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और क्रिकेट खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने रविवार को किसानों को मदद की घोषणा की. सानिया चूंकि इस समय चीन में हैं, इसलिए उनकी मां नसीमा मिर्जा ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और सांसद के. कविता को तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया. नसीमा ने कहा, 'खेती और किसान हमारे देश की धुरी हैं. हमारे राज्य में जो भी समस्या हो, चाहे किसानों की आत्महत्या का मामला हो या भूकंप जैसी आपदा, हमें लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.' उल्लेखनीय है कि सानिया देश के नवगठित राज्य तेलंगाना की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
ज्वाला ने मांगा आम लोगों का सपोर्ट
ज्वाला ने किसानों के परिवार वालों की मदद के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया. ज्वाला ने कहा कि किसानों की मदद के लिए प्रख्यात हस्तियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी आगे आना होगा. ज्वाला ने कहा, 'हमें उनकी मदद के लिए आगे आने की जरूरत है और जो कुछ हमसे बन पड़े करना होगा.' ओझा ने कहा कि किसान हमारी देश की रीढ़ की हड्डी हैं और वह बिना एक बार भी सोचे उनकी मदद के लिए इस अभियान में शामिल हो गए.
सरकार ने बढ़ाई मुआवजा राशि
सांस्कृतिक संगठन तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष कविता ने कहा कि राज्य के अप्रवासी नागरिकों और अन्य लोगों को किसानों के 70 परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन यह समाज के हर तबके की जिम्मेदारी बनती है. राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार वालों के लिए मुआवजा राशि 1.5 लाख रुपए से बढ़ाकर छह लाख रुपये करने का फैसला किया.
-इनपुट: IANS