scorecardresearch
 

Ranji Trophy: एस. श्रीसंत को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती, सामने आई तस्वीर

रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले एस. श्रीसंत एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. श्रीसंत को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी, अब अस्पताल से तस्वीर सामने आई है.

Advertisement
X
Sreesanth
Sreesanth
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणजी ट्रॉफी के दौरान श्रीसंत को लगी चोट
  • सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं खेल पाए मुकाबला

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने हाल ही मैदान पर वापसी की है. रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले श्रीसंत के लिए ये वापसी अच्छी साबित नहीं हुई. हाल ही में एस. श्रीसंत को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई थी, अब अस्पताल से उनकी तस्वीर सामने आई है. 

Advertisement

एस. श्रीसंत के साथी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. श्रीसंत के लिए दोस्त ने जल्द ठीक होने की कामना की है. एस. श्रीसंत ने इसी तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. 

एस. श्रीसंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और चल भी नहीं पा रहे थे. एस. श्रीसंत इसी के बाद केरल के अगले मैच से बाहर हो गए थे. 

39 साल के श्रीसंत केरल टीम के लिए खेलते हैं, सौराष्ट्र के खिलाफ हो रहे रणजी मैच में वह हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हाल ही में श्रीसंत ने आईपीएल ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. लेकिन इस बार भी एस. श्रीसंत के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई. 

Advertisement

एस. श्रीसंत की रणजी टीम में वापसी हुई तो मेघालय के खिलाफ उन्हें मैच खेलने का मौका मिला. पहली पारी में श्रीसंत ने दो विकेट लिए थे, जबकि बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने 19 रन बनाए थे. श्रीलंका ने भारत के लिए आखिरी मैच 2011 में खेला था, जो वर्ल्डकप का फाइनल था जिसे भारत ने जीता था. 

 

Advertisement
Advertisement