भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को दिल्ली की कोर्ट द्वारा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े सभी मामलों से आरोपमुक्त किए जाने पर केरल रणजी टीम के सीनियर कोच पी. बालाचंद्रन ने शनिवार को कहा कि श्रीसंत का खुले दिल से स्वागत है.
केरल रणजी टीम के कप्तान रह चुके बालाचंद्रन ने कहा, 'मैं किसी तकनीकी पहलू पर नहीं बोल सकता, लेकिन बीसीसीआई जैसे ही श्रीसंत से प्रतिबंध हटा लेती है हम उनका खुले दिल से स्वागत करने को तैयार हैं.' बालाचंद्रन ने कहा, 'हमें बताया गया है कि श्रीसंत अपने स्वास्थ्य का लगातार ध्यान दे रहे थे, इसलिए उन्हें सीधे मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करने की जरूरत है.'
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष टी. सी. मैथ्यू ने कोर्ट का फैसला आने के बाद कहा कि वह दिल्ली की कोर्ट द्वारा श्रीसंत को आरोपमुक्त किए जाने संबंधी फैसले के बारे में मेल कर सूचित करेंगे.
मैथ्यू ने कहा, 'दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त आईपीएल के अधिकारी रह चुके हैं, ऐसे में बीसीसीआई उनकी राय ले सकती है. जैसे ही श्रीसंत को बीसीसीआई से मंजूरी मिल जाती है, उन्हें क्रिकेट में फिर से पदार्पण के लिए बुलाया जाएगा.' केरल के क्रिकेट खिलाड़ी सोनी चेरुवथुर ने कहा कि उन्हें ऐसा ही फैसला आने की उम्मीद थी.
चेरुवथुर ने कहा, 'मैं श्रीसंत को जानता हूं, मुझे पता था कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा. श्रीसंत का व्यवहार हमेशा ऐसा ही रहा है कि वह हमेशा सबकुछ सामने कहने वाला व्यक्ति रहा है. वह आराम से क्रिकेट में वापसी कर सकता है, क्योंकि उसने अपनी फिटनेस बरकरार रखी है.'