scorecardresearch
 

IPL: हैदराबाद ने पंजाब को 45 रनों से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

आईपीएल-12: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला.

Advertisement
X
PHOTO: iplt20.com
PHOTO: iplt20.com

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हराकर प्लेआफ में क्वालिफाई करने की ओर कदम बढ़ाए. हैदराबाद की जीत में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के बाद लेग स्पिनर राशिद खान की फिरकी के जादू का अहम योगदान रहा. इस जीत से सनराइजर्स के 12 मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर बरकरार है. पंजाब के 12 मैचों में पांच जीत से 10 ही अंक हैं.

राशिद-खलील ने पंजाब को दिए जोरदार झटके

पंजाब की टीम राशिद खान (21 रनों पर तीन विकेट), खलील अहमद (40 रनों पर तीन विकेट) और संदीप शर्मा (33 रनों पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 213 रनों के लक्ष्य के आगे 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 56 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 79 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरे किंग्स इलेवन पंजाब ने तीसरे ओवर में 11 रनों के स्कोर पर ही आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (04) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने खलील की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमाया. राहुल और मयंक अग्रवाल ने इसके बाद पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 44 रन तक पहुंचाया. राहुल ने खलील पर पारी का पहला छक्का जड़ने के बाद संदीप पर चौका मारा.

अग्रवाल ने राशिद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे. उन्होंने 18 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 27 रन बनाए. निकोलस पूरन (10 गेंद में 21 रन) ने आते ही तेवर दिखाए. उन्होंने नबी पर छक्का जड़ने के बाद खलील के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा, लेकिन इसी ओवर में लॉन्ग लेग पर भुवनेश्वर ने उनका शानदार कैच लपका.

राशिद ने इसके बाद डेविड मिलर (11) और आर अश्विन (0) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा. पंजाब के रनों के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ. राहुल ने नबी पर लगातार दो छक्कों के साथ 38 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. पंजाब को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 90 रनों की दरकार थी.

Advertisement

राहुल ने भुवनेश्वर के ओवर में छक्का और चौका मारा, जबकि संदीप पर भी छक्का जड़ा, लेकिन इसके बावजूद दो ओवर में सिर्फ 22 रन बने. अब तीन ओवर में पंजाब को 68 रन की जरूरत थी. पदार्पण कर रहे प्रभसिमरन सिंह (16) ने भुवनेश्वर पर छक्का जड़ा, लेकिन ओवर में 12 ही रन बने. खलील के 19वें ओवर में राहुल भी विलियमसन को कैच दे बैठे, जिससे पंजाब की जीत की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई.

हैदराबाद ने किंग्स पंजाब को दिया था 213 रनों का टारगेट

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को  हैदराबाद में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 6 विकेट पर 212 रन बनाए. 'मैन ऑफ द मैच' वॉर्नर ने 56 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (28) के साथ पहले विकेट के लिए 78 और मनीष पांडे (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर सनराइजर्स के बड़े स्कोर का मंच तैयार किया.

कप्तान आर अश्विन पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि एम. अश्विन और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला. ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवरों में 66 रन लुटाए, जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Advertisement

वॉर्नर और साहा ने हैदराबाद को दी शानदार शुरुआत

आर. अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद वॉर्नर और साहा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. वॉर्नर ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर मुजीब उर रहमान पर छक्का जड़ा. वॉर्नर ने मुजीब के दूसरे ओवर में भी लगातार दो चौके मारे, जबकि साहा ने मोहम्मद शमी का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया.

सनराइजर्स ने पावरप्ले में 77 रन जोड़े जो मौजूदा सत्र में पहले छह ओवर में सर्वोच्च स्कोर है. एम. अश्विन ने इसके बाद साहा को पदार्पण कर रहे विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह के हाथों कैच कराया. वॉर्नर और मनीष पांडे ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और 10वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

वॉर्नर ने सीजन का आठवां अर्धशतक जमाया

पांडे 20 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब शमी की गेंद पर कप्तान आर. अश्विन ने मिड ऑफ पर उनका कैच टपका दिया. वॉर्नर ने शमी पर चौके के साथ 38 गेंदों में सत्र का आठवां अर्धशतक पूरा किया. पांडे ने एम अश्विन पर छक्का, जबकि अर्शदीप पर चौका मारा. वह हालांकि एम. अश्विन की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर शमी को कैच दे बैठे. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा.

Advertisement

अश्विन ने इसी ओवर में वॉर्नर को भी मुजीब के हाथों कैच करा 16 ओवर में सनराइजर्स का स्कोर तीन विकेट पर 163 रन किया. कप्तान केन विलियमसन और मोहम्मद नबी ने मुजीब के 18वें ओवर में 26 रन बटोरे. विलियमसन ने इस स्पिनर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा जबकि नबी ने भी इस ओवर में दो छक्के जड़े.

मोहम्मद शमी ने हालांकि विलियमसन (14) और नबी (20) दोनों को अगले ओवर में पवेलियन भेज दिया. विजय शंकर ने ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन के साथ टीम के 200 रन पूरे किए. पारी के अंतिम ओवर में अर्शदीप ने राशिद खान (01) को बोल्ड किया.

प्लेइंग इलेवन-

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा.

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान.

Advertisement
Advertisement