IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मैच आज यानी 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में लगातार हार झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर वापसी की उम्मीद होगी. SRH ने अब तक सात मुकाबलों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं. उनकी ताकतवर मानी जा रही बल्लेबाज़ी बार-बार विफल रही है और गेंदबाज़ भी कोई खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
SRH की टीम की एक बड़ी कमजोरी यह रही है कि वह धीमी और टर्निंग पिचों पर संघर्ष करती नजर आई है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक दो घरेलू मुकाबले भी गंवाए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि टीम की जीत काफी हद तक इस जोड़ी की पावरप्ले में सफलता पर निर्भर करती है.
जानें किसका पलड़ा है भारी
अगर SRH इस मुकाबले को हारता है, तो टीम के लिए प्लेऑफ की राह और भी मुश्किल हो जाएगी. उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भी वे पीछे हैं. अब तक खेले गए 24 मुकाबलों में से SRH ने 10 जबकि MI ने 14 जीते हैं.
वहीं, मुंबई लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. पांच बार की चैंपियन MI ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराया था. उस मुकाबले में उन्होंने लगभग 180 रनों का लक्ष्य सिर्फ चार ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया था.
रोहित शर्मा की नाबाद 76 रन की पारी और सूर्यकुमार यादव के 68 रन ने यह साबित कर दिया कि MI के दो सबसे मजबूत बल्लेबाज़ फॉर्म में लौट आए हैं.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा.
इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉप्ली, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विघ्नेश पुथुर.