SRH vs RR IPL 2024 Match Analysis in Hindi: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 50 इस टूर्नामेंट के सबसे शानदार मुकाबलों के तौर पर क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. मैच में सब कुछ राजस्थान रॉयल्स के हाथों में था, यहां तक जब भुवनेश्वर कुमार मैच की आखिरी गेंद फेंक रहे थे तब भी लग रहा था कि राजस्थान के रोवमैन पॉवेल मैच को पलट देंगे, लेकिन 'स्विंग के सरताज' भुवनेश्वर ने पॉवेल को LBW आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को 1 रन से जीत दिला दी. लेकिन हैदराबाद ने मैच आखिरी के 3 ओवर्स में पलट कर रख दिया.
अब आपको बताते हैं मैच के इन्हीं आखिरी 3 ओवर्स यानी 18 गेंदों की कहानी... लेकिन पहले 17वें ओवर की बात. शिमरॉन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल ने मार्को जानसेन के इस 17वें ओवर में मिलकर कुल 15 रन कूट दिए, इस तरह अब मैच के तीन ओवर्स में 27 रन चाहिए थे.
Jumps of Joy in Hyderabad 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
Terrific turn of events from @SunRisers' bowlers as they pull off a nail-biting win 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/qMDgjkJ4tc
मैच का 18वां ओवर, गेंदबाज: टी नटराजन, रन दिए: 7, विकेट: हेटमायर
18वां ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टी नटराजन को दिया. नटराजन के 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर हेटमायर ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली दो गेंदे डॉट (खाली) गईं. चौथी गेंद पर नटराजन ने हेटमायर (13 रन) को जानसेन के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद ध्रुव जुरेल क्रीज पर उतरे, उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद डॉट खेली, छठी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक ले ली. इस ओवर में कुल 7 रन आए. नटराजन अब 15 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं. उनके आईपीएल में कुल 15 विकेट हो गए हैं.
मैच का 20वां ओवर: गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, रन दिए: 11, विकेट: पॉवेल
Purple looks 𝗴𝗼𝗼𝗼𝗼𝗱 on our Yorker King, doesn’t it? 😉👑#PlayWithFire #SRHvRR pic.twitter.com/uFwF4TmA7V
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 2, 2024
मैच का 19वां ओवर: गेंदबाज: पैट कमिंस, रन दिए: 7, विकेट: जुरेल
मुकाबले में 19वें ओवर की कमान कप्तान पैट कमिंस ने खुद अपने हाथ में ली. यहां से राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन चाहिए थे. कमिंस ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ध्रुव जुरेल को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद नए बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए. अश्विन ने आते ही एक रन लिया और स्ट्राइक पॉवेल को दी. इसके बाद लगातार तीन गेंदे (तीसरी, चौथी और पांचवीं ) कमिंस ने डॉट फेंकी. पॉवेल प्रेशर में लग रहे थे. 19वें ओवर की आखिरी गेंद उनके बल्ले पर चढ़ गई और छक्का लग गया.
अब एक बार मैच में आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी 'प्लेयर ऑफ द मैच' 34 साल के भुवनेश्वर कुमार को दी गई. आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 13 रन चाहिए थे. SRH के भुवी ने मैच के पहले ओवर में जोस बटलर (0) और संजू सैमसन (0) को निपटाया था.
भुवनेश्वर ने अपने 20वें ओवर की पहली गेंद अश्विन को फेंकी, जिस पर अश्विन ने एक रन ले लिया. इसके बाद मैच की दूसरी बॉल पर पॉवेल ने 2 तो तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर फिर 2 रन आ गए और स्ट्राइक पॉवेल के हाथों में ही थी. पांचवीं गेंद पर फिर 2 रन पॉवेल ने चुरा लिए. लेकिन आखिरी बॉल पर वह LBW हो गए, इस तरह SRH ने मैच 1 रन से जीत लिया. यह रनचेज करते हुए राजस्थान की इस आईपीएल सीजन में पहली हार थी.
Assalu 𝒕𝒉𝒂𝒈𝒈𝒆𝒅𝒆 𝒍𝒆 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 2, 2024
Goodnight, #OrangeArmy 🫶#PlayWithFire #SRHvRR pic.twitter.com/jmEn5yHFjp
SRH vs RR के IPL मैच में क्या हुआ?
मैच में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 201/3 का स्कोर खड़ा किया, जो इस टूर्नामेंट में उनका पांचवां 200+ का स्कोर था. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड (58 रन, 44 गेंद), नीतीश कुमार रेड्डी (76 रन, 42 गेंद), हेनरिक क्लासेन (42 रन, 19 गेंद) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान की ओर आवेश खान 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं राजस्थान के रनचेज रियान पराग ने 49 गेंदों पर 77 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 67 रन जड़ दिए. आखिर में रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए. जबकि कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए.
प्लेऑफ के लिए राजस्थान का इंतजार बढ़ा
यदि राजस्थान रॉयल्स यह मैच जीतती, तो वो इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती. मगर उसका इंतजार बढ़ गया है. उसने अब तक 10 में से 8 मैच जीते हैं और उसके 16 अंक हो गए हैं. वो अभी टॉप पर काबिज है.दूसरी ओर सनराइजर्स टीम इस जीत के साथ 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है. उसने लगातार 2 हार के बाद पहला मैच जीता है. हैदराबाद टीम ने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. उसके 4 मैच बाकी हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए हार का सबसे कम अंतर (रनों द्वारा)
1 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2012
1 रन बनाम SRH, हैदराबाद, 2024*
4 रन बनाम MI, ब्रेबॉर्न, 2010
4 रन बनाम DC, दिल्ली, 2018
4 रन बनाम PBKS, वानखेड़े, 2021
आईपीएल में SRH की जीत का सबसे कम अंतर (रनों द्वारा)
1 रन बनाम RR, हैदराबाद, 2024
2 रन बनाम PBKS, मुल्लांपुर, 2024
3 रन बनाम MI, मुंबई वानखेड़े, 2022
4 रन बनाम DC, दुबई, 2014
4 रन बनाम RPS, वाइजैग, 2016
4 रन बनाम आरसीबी अबू धाबी, 2021