scorecardresearch
 

VIDEO: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में बवाल, बल्ले से गेंद लगी फ‍िर भी अंपायर ने दिया नॉट आउट, DRS में बदला ड‍िसीजन, स्टेडियम रह गया सन्न

Sri lanka vs Bangladesh DRS Catch Controversy: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 मार्च को स‍िलहट में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला. दरअसल, बांग्लादेशी ख‍िलाड़ी के बल्ले से गेंद क्ल‍ियरली लगी, इसके बाद ख‍िलाड़ी ने DRS ले लिया, जहां अंपायर ने यह न‍िर्णय बदल दिया. इसे देख श्रीलंकाई ख‍िलाड़ी सन्न रह गए.

Advertisement
X
Bangladesh vs Sri Lanka DRS Catch Controversy
Bangladesh vs Sri Lanka DRS Catch Controversy

Sri lanka vs Bangladesh DRS Catch controversy Video: गेंद ख‍िलाड़ी के बल्ले से लगती है, मैदानी अंपायर ख‍िलाड़ी को आउट देता है. फ‍िर यह ख‍िलाड़ी DRS लेता है, जहां थर्ड अंपायर DRS में क्ल‍ियरली बल्ले का किनारा लगता देखने के बावजूद इस निर्णय को पलटकर नॉट आउट कर देता है. यह देख विपक्षी टीम के ख‍िलाड़ी भी हक्का-बक्का रह जाते हैं. सुनने में यह क्रिकेट फैन्स को अजीबोगरीब लग सकता है, पर यह हकीकत है.  

Advertisement

यह पूरा माजरा 6 मार्च को स‍िलहट में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में देखने को मिला. इस मैच को बांग्लादेश ने 8 विकेट से नाम किया. इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब इस मैच में  पूरा बवाल कैसे हुआ तो उसकी कहानी आपको बता देते हैं. 

सिलहट में दोनों टीमों के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान बांग्लादेश को जीत के लिए 166 रनों की जरूरत थी, बिनुरा फर्नांडो ने चौथे ओवर की पहली गेंद सौम्या सरकार को फेंकी. जो उनके बल्ले का किनारा लगकर विकेट के पीछे गई. इस पर बिनुरा और दूसरे श्रीलंकाई ख‍िलाड़‍ियों ने अपील की. जिसे मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन बांग्लादेश ने इसके लिए DRS की अपील (प्लेयर रिव्यू) कर दी. 

Advertisement

इसके बाद वीडियो के रीप्ले में भी अल्ट्राएज की पुष्ट‍ि हुई, लेकिन थर्ड अंपायर ने सरकार को नॉट आउट माना. उन्होंने मैदानी अंपायर से यह निर्णय बदलने की अपील कर दी. 

पूरी घटना का वीड‍ियो यहां देखें 

जैसे ही सौम्य सरकार को नॉट आउट दिया गया, श्रीलंकाई खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ. वो लगातार मैदानी अंपायर से इस बात की अपील करते दिखे कि बल्ले से क्ल‍ियरली एज (किनारा) लगा है. इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने निर्णय बदल दिया. इस पर श्रीलंका के ख‍िलाड़ि‍यों ने बीच मैच में अंपायर से बहस शुरू कर दी. 

हालांकि, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार इस शुरुआती जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 26 रन पर मथीशा पथ‍िराना की गेंद पर आउट हो गए. पर सरकार ने लिटन दास के साथ पहले विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरश‍िप की, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया. 

यह भी पढ़ें: Angelo Mathews Timed Out: वर्ल्ड कप में बवाली विकेट... क्रिकेट इतिहास में पहली बार 'टाइम आउट' हुए एंजेलो मैथ्यूज

बांग्लादेश और श्रीलंका में टाइमआउट को लेकर हुआ था बवाल 

हाल के वर्षों में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 6 नवंबर को हुए मैच में जमकर बखेड़ा हुआ था, तब एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट आउट दे दिया गए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट इत‍िहास में टाइम आउट होने वाले एंजेलो मैथ्यूज पहले बल्लेबाज बने थे.

Advertisement

इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने तब बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन से भी कहा कि वो गलत हेलमेट ले आए थे, वो वापस लेने गए, इस कारण देरी हुई. पर शाकिब ने टाइम आउट की अपील वापस लेने से मना कर दिया था. इसके बाद शाकिब की खेल भावना पर सवाल उठा था. वहीं दोनों ही टीमों के बीच श्रीलंका में 2018 निदहास ट्रॉफी के दौरान भी जमकर बवाल देखने को मिला था, जब उन्होंने मैच जीतकर नागिन डांस किया था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement