श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट मैच में 63 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. शुरुआती दो दिनों तक मैच पर अपना दबदबा बनाए रखने के बाद भारतीय टीम दिनेश चांदीमल की धांसू बैटिंग और रंगना हेराथ की कातिलाना गेंदबाजी के आगे सरेंडर कर गई.
शुरू में अच्छा खेली थी टीम इंडिया
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में मात्र 183 रनों पर सिमट गई थी. जिसके बाद खेलने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली और शिखर धवन की शतकीय पारियों तथा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के पहले टेस्ट अर्धशतक के दम पर 375 रन बनाकर 192 रनों की बड़ी बढ़त ले ली.
चांदीमल ने लूटी महफिल
जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम एक बार फिर खराब शुरुआत के चलते पारी की हार से बचने की कोशिशों में लग गई. जिसके बाद दिनेश चांदीमल ने वनडे स्टाइल में 162 रन ठोंककर मैच पलटा और लंका ने भारत को 176 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में कोहली के शेर 112 रनों पर ही ढेर हो गए और 63 रनों से ये मैच गंवा बैठे. श्रीलंका के लिए स्पिनर रंगना हेराथ ने सात जबकि कौशल ने तीन विकेट झटके