scorecardresearch
 

उधर कोलंबो में टीम इंडिया हारी, इधर कोहली का डांस हुआ वायरल

टी-20 ट्राई सीरीज में भारत की खराब शुरुआत हुई है. मंगलवार रात भारतीय टीम निदहास ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में मेजबान श्रीलंका से हार गई.

Advertisement
X
निदहास ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका से हारी टीम
निदहास ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका से हारी टीम

Advertisement

विराट कोहली की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को महंगी पड़ी. टी-20 ट्राई सीरीज में भारत की खराब शुरुआत हुई है. मंगलवार रात भारतीय टीम निदहास ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में मेजबान श्रीलंका से हार गई. लेकिन, इसी झटके के बीच विराट के डांस का एक वीडियो वायरल हो चुका है.

IND vs SL: कोलंबो टी-20 में श्रीलंका की जीत, 5 विकेट से हारी टीम इंडिया

दरअसल, सोशल फोटो साइट इंस्टाग्राम पर यह वीडियो लगातार देखा जा रहा है, जिसमें विराट कोहली एक शादी समारोह के दौरान पंजाबी गाने की धुन पर जमकर डांस कर रहे हैं. अपलोड किए गए इस वीडियो क्लिप में उनकी पत्नी अनुष्का तो नहीं दिख रही हैं, लेकिन साथी क्रिकेटर शिखर धवन और केएल राहुल उस डांस में जरूर शामिल नजर आ रहे हैं.

I think these guys book me just to do Bhangra, haha 😜 #JattFrenzy • Was great meeting up with the lads again @virat.kohli @shikhardofficial @rahulkl 👊🏼✌🏼️ • Huge congrats to #GaganAndMallika 🙏🏼😊

Advertisement

A post shared by DJ FRENZY (@desifrenzy) on

विराट कोहली इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं. 58 दिन लंबे साउथ अफ्रीका दौरै से मुंबई लौटे विराट ने अनुष्का की फिल्म 'परी' देखी और ट्वीट के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा- 'यह मेरी पत्नी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है.'

विराट टैटू के बहुत शौकीन हैं, तभी तो साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद स्वदेश लौटते ही नए टैटू बनवाना नहीं भूले. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों से पता चला कि विराट मुंबई के एक स्टूडियो जा पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ और लुभावने टैटू बनवाने को लेकर अपनी पसंद बताई.

क्रिकेट के मैदान से दूर विराट अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अनुष्का को देना चाहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का को रिसीव किया. जहां अनुष्का शूटिंग शेड्यूल से समय निकालकर विराट से मिलने पहुंची थीं. विराट-अनुष्का की ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

Advertisement
Advertisement