scorecardresearch
 

Sri Lanka Cricket: क्रिकेटर्स के लिए रिटायरमेंट अब आसान नहीं, बोर्ड को 3 महीने पहले देना होगा नोटिस

श्रीलंकाई क्रिकेट में फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में भानुका राजपक्षे ने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके अलावा ओपनर दनुष्का गुणातिलक ने भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की थी.

Advertisement
X
Team Sri Lanka (getty)
Team Sri Lanka (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SLC ने रिटायरमेंट के लिए बनाया कठोर नियम 
  • अब तीन महीने पहले बोर्ड को बताना होगा

Sri Lanka Cricket: श्रीलंकाई क्रिकेट में फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में भानुका राजपक्षे ने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके अलावा ओपनर दनुष्का गुणातिलक ने भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की थी. इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (SLC) सकते में आ गई है.

Advertisement

अब श्रीलंका क्रिकेट ने उन क्रिकेटरों से संबंधित तीन कठोर फैसले लिए हैं जो संन्यास ले चुके हैं या भविष्य में संन्यास लेने का इरादा रखते हैं.  मीडिया विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू होंगे. एसएलसी की ओर से लिए गए तीन निर्णय इस प्रकार हैं-

1. राष्ट्रीय खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा रखते हैं, उन्हें संन्यास लेने से तीन महीने पहले श्रीलंका क्रिकेट को नोटिस देना होगा.

2. रिटायरमेंट के बाद खिलाड़ियों को विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' (एनओसी) प्राप्त तभी जारी किए जाएंगे, जब उन्होंने सेवानिवृत्ति की प्रभावी तिथि के बाद छह महीने पूरे कर लिए हों.

3. सेवानिवृत्त राष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्थानीय लीग जैसे एलपीएल के लिए योग्य माना जाएगा. अगर उन्होंने लीग के आयोजन से पहले घरेलू सीजन में 80% मैच खेले हों.

Advertisement

भानुका राजपक्षे ने बहुत कम समय के नोटिस पर श्रीलंका क्रिकेट को अपना सेवानिवृत्ति पत्र सौंपा था. राजपक्षे ने 5 जनवरी, 2022 को 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने एसएलसी को भेजे गए पत्र में इस फैसले के पीछे पारिवारिक दायित्व बताया था.

राजपक्षे अंडर-19 विश्व कप 2010 में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. लेकिन प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने के बाद उन्हें लगभग दस साल तक इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने अक्टूबर 2019 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू जुलाई 2021 में अपना ओडीआई डेब्यू किया.

7 जनवरी को, श्रीलंका के एक अन्य बल्लेबाज गुणातिलक ने व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया. गुणातिलक उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें श्रीलंका क्रिकेट ने बायो बबल तोड़ने का दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए निलंबित कर दिया था.  SLC ने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा से एक दिन पहले उनका प्रतिबंध हटाया था.

जून 2021 में, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और गुणातिलक को इंग्लैंड दौरे के दौरान बायो-बबल उल्लंघन के लिए SLC ने निलंबित कर दिया गया था. उस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डिकवेला और मेंडिस बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर बैठे नजर आ रहे थे.  गुणातिलक वीडियो में नहीं थे, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह भी इन दोनों के साथ बाहर गए थे.

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement