scorecardresearch
 

श्रीलंका: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से सेक्स की मांग करने वाले अधिकारी बर्खास्त

श्रीलंका क्रिकेट ने सेक्स स्कैंडल में फंसे तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन अधिकारियों पर नेशनल महिला टीम की खिलाड़ियों से टीम में जगह पक्की करने के लिए सेक्स की मांग करने के आरोप लगे थे.

Advertisement
X
Sri Lanka Cricket
Sri Lanka Cricket

श्रीलंका क्रिकेट ने सेक्स स्कैंडल में फंसे तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन अधिकारियों पर नेशनल महिला टीम की खिलाड़ियों से टीम में जगह पक्की करने के लिए सेक्स की मांग करने के आरोप लगे थे.

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि पिछले हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद इन तीनों अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आंतरिक जांच में इनमें से दो को यौन उत्पीड़न और तीसरे को अनुचित व्यवहार का दोषी पाया गया था.

बोर्ड ने बयान में कहा कि तीनों में से किसी भी व्यक्ति के किसी तरह के शारीरिक संबंध बनाने का सबूत नहीं मिला. किसी अधिकारी का नाम जाहिर नहीं किया गया है.

हालांकि जांच में कहा गया है कि 'दो पुरुष अधिकारियों की ओर से यौन उत्पीड़न के कुछ मामले हुए' और तीसरा 'अनुचित व्यवहार का दोषी है जो यौन उत्पीड़न के दायरे में नहीं आता.'

इससे पहले खेल मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि अंदरूनी जांच में पता चला है कि टीम के दो मैनेजर ने टीम की सदस्यों से यौन नजदीकियां बनाने की मांग की थी और इनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement