Sri lanka Crisis: श्रीलंका इन दिनों हिंसा, भुखमरी और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. श्रीलंकाई राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए. देश में ईंधन (पेट्रोल-डीजल) की भारी कमी है. कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद लोगों को पेट्रोल-डीजल नसीब हो पा रहा है. इसका सीधा असर क्रिकेट पर भी हो रहा है.
यह बात श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने एएनआई से कही है. 2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले करुणारत्ने ने कहा कि देश में पेट्रोल डीजल की भारी कमी है. मैं प्रैक्टिस पर भी नहीं जा पा रहा हैं. पता नहीं कैसे एशिया कप और लंका प्रीमियर लीग (LPL) होगी.
श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप भी होना है
करुणारत्ने ने कहा, 'मेरी किस्मत अच्छी थी कि दो दिन लाइन में लगने के बाद पेट्रोल मिल गया, क्योंकि देश में ईंधन का संकट छाया हुआ है. मैं क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं जा पा रहा हूं. मुझे 10 हजार का ही पेट्रोल मिल सका, जो सिर्फ 2 या 3 दिन ही चल सकेगा.'
अगस्त में श्रीलंका की मेजबानी में ही एशिया कप भी होना है. साथ ही इसी साल लंका प्रीमियर लीग भी होगी. इस पर आर्थिक और ईंधन संकट का असर पड़ सकता है. करुणारत्ने ने कहा, 'मैं ऐसे दिन यहां आया हूं, जब दो अहम सीरीज और लंका प्रीमियर लीग की घोषणा हुई है. एशिया कप भी आ रहा है. LPL भी शेड्यूल है. मैं नहीं जानता कि क्या होने वाला है, क्योंकि मुझे प्रैक्टिस के लिए कोलंबो समेत कई अलग-अलग शहरों में जाना है. क्लब सीजन भी अटेंड करना है.'
India is like a brother country & they are helping us a lot. I thank them so much. We have problems. They are supporting us when we are struggling. Thank you so much for that. Thank you for everything. We will get better and better: Sri Lankan cricketer Chamika Karunaratne to ANI pic.twitter.com/NDvXq1pj88
— ANI (@ANI) July 16, 2022
प्रैक्टिस पर भी नहीं जा पा रहा क्रिकेटर
श्रीलंकाई प्लेयर ने कहा, 'ईंधन की कमी के कारण मैं प्रैक्टिस पर नहीं जा पा रहा हूं. दो दिन से कहीं नहीं गया, क्योंकि पेट्रोल के लिए लाइन में लगा था. किस्मत से आज मिल गया, लेकिन 10 हजार का पेट्रोल सिर्फ दो या तीन दिन ही चलेगा. हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेले, जो शानदार रहे. एशिया कप की तैयारियां भी जारी हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन कुछ भी सही नहीं हो रहा है. उम्मीद करता हूं कि सही लोग आएंगे (सत्ता में) और अच्छा समय आएगा. लोग अच्छे लोगों को ही चुनेंगे. भारत हमारा भाई जैसा देश है. उन्होंने हमारी काफी मदद की है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. हम परेशान हैं. जब भी हम स्ट्रगल करते रहे हैं, उन्होंने हमारा सपोर्ट किया है. उन्होंने जो कुछ किया, उसके लिए धन्यवाद.'