scorecardresearch
 

Sri Lanka Crisis: इस क्रिकेटर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, शुरू की भूख हड़ताल

श्रीलंका के खिलाफ भूख हड़ताल करने वाले पूर्व क्रिकेटर धम्मिका प्रसाद ने 2006 से 2015 तक देश के लिए 25 टेस्ट और 24 वनडे खेले, जिसमें 75 और 32 विकेट लिए थे...

Advertisement
X
Ex-Lanka cricketer Dhammika Prasad (Twitter)
Ex-Lanka cricketer Dhammika Prasad (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व क्रिकेटर धम्मिका प्रसाद ने की भूख हड़ताल
  • श्रीलंकाई लोगों के लिए न्याय की मांग की

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका प्रसाद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. धम्मिका प्रसाद श्रीलंका के नेताओं से ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के शिकार और मौजूदा आर्थिक संकट से जूझ रहे अपने देश के लोगों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

प्रसाद 2019 ईस्टर के दिन रविवार को हुए बम धमाकों के शिकार लोगों के न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सचिवालय के निकट गॉल फेस एस्प्लांडे में वह रापजक्षे के खिलाफ विरोध कर रहे गुट के साथ शामिल हो गए.

इस पूर्व क्रिकेटर ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं बम धमाकों के शिकार सभी निर्दोषों के लिए न्याय चाहता हूं.’ 39 साल के धम्मिका प्रसाद ने 2006 से 2015 तक देश के लिए 25 टेस्ट और 24 वनडे खेलते हुए क्रमश: 75 और 32 विकेट चटकाए थे. 

IPL खेल रहे भानुका भी सरकार के खिलाफ उतरे

श्रीलंका में हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते चले जा रहे हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने तो पहले ही देश में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. देश की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, ऐसे में श्रीलंकाई लोग सरकार की नीतियों के विरोध में सड़कों पर हैं. हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेटर भानुका राजपक्षे भी अपने देश के लोगों के सपोर्ट में उतर आए.

Advertisement

IPL खेल रहे राजपक्षे ने भावुक संदेश लिखा था, 'भले ही मैं कई मील दूर हूं, फिर भी मैं अपने साथी श्रीलंकाई लोगों की पीड़ा को महसूस कर सकता हूं, जो हर दिन को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं. अब उनकी आवाज को दबाने हेतु मौलिक अधिकारों को भी खत्म कर दिया गया है. लेकिन जब 22 मिलियन आवाजें एक साथ उठती हैं, तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.'

 

Advertisement
Advertisement