scorecardresearch
 

Sri Lanka economic crisis: अर्जुन रणतुंगा बोले- मुश्किल हालात में श्रीलंका की मदद कर रहा भारत, पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंकाई सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार से इस्तीफे की मांग की है. अर्जुन रणतुंगा ने मौजूदा हालात के बीच भारत द्वारा की जा रही मदद की तारीफ की है.

Advertisement
X
Arjuna Ranatunga (File Pic)
Arjuna Ranatunga (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका सरकार पर बोला हमला
  • मौजूदा हालात को लेकर सरकार का इस्तीफा मांगा
  • पीएम मोदी और भारत की तारीफ की

श्रीलंका में मौजूदा हालात और सरकार की नाकामी को लेकर चारों तरफ आलोचना हो रही है. श्रीलंका के विश्व विजेता कप्तान और पूर्व पर्यटन और उड्डयन मंत्री अर्जुन रणतुंगा ने भी श्रीलंका सरकार के फैसलों पर जमकर हमला बोला है. 58 साल के रणतुंगा ने हाल ही में यूनाइटेड नेशनल पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जमकर तारीफ

अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाफना इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू करने में हमारी मदद की थी. भारत का फोकस सिर्फ पैसे देने पर नहीं बल्कि हमारी ज़रूरतों को समझने पर भी है. इसी वजह से भारत हमें पेट्रोल-दवाई जैसी चीज़ों की मदद पहुंचा रहा है, जिसकी कमी हमें आगे आने वाले समय में हो सकती है. 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि मेरी बड़ी चिंता है कि यहां पर किसी तरह का खून खराबा नहीं होना चाहिए, श्रीलंका की मौजूदा सरकार में कुछ लोग ऐसे हैं जो समाज में बंटवारा करवाना चाहते हैं. 

श्रीलंकाई सरकार पर बरसे पूर्व कप्तान

1996 विश्व कप विजेता कप्तान रणतुंगा ने सरकार पर मौजूदा हालात को लेकर सीधा हमला बोलते हुए  'आजतक' से कहा, 'अगर वह आर्थिक संकट को ठीक से हैंडल नहीं कर सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि श्रीलंका में मौजूदा हालात में हर जगह समस्या है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलका की सरकार घमंडी की तरह बर्ताव कर रही है. 

Advertisement

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने श्रीलंकाई सरकार के काम-काज पर सवाल उठाते हुए कहा, 'हमने हर जगह से लोन ले रखा है.' श्रीलंका में हो रहे हिंसात्मक प्रोटेस्ट को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जताई. उन्होंने कहा, 'सरकार के पास इतनी शक्ति है कि वह प्रोटेस्ट में आसामाजिक तत्वों को भेजकर हिंसा फैला सके.'

भारत इस तरह पहुंचा रहा है श्रीलंका को मदद

भारत सरकार श्रीलंका को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है, अर्जुन रणतुंगा ने भारत के द्वारा पहुंचाई जा रही मदद को लेकर भारत की सराहना भी की. उन्होंने कहा, 'भारत इस संकट के दौर में काफी मददगार रहा है. भारत ने जब मैं मंत्री था, तब भी श्रीलंका की काफी मदद की थी, लेकिन आप यहां की सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं कर सकते हैं.'

इससे पहले श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या के अलावा भानुका राजपक्षे, दशुन जैसे मौजूदा श्रीलंकाई क्रिकेटर सरकार पर सवाल खड़े कर चुके हैं. 

भारी आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में बिजली की भारी कटौती हो रही है, श्रीलंका के महान कप्तानों में से एक अर्जुन रणतुंगा ने बिजली को कमी को लेकर भी बताया कि उनके घर में भी मौजूदा वक्त में बिजली नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement