श्रीलंका की टीम ने शुक्रवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से मात देकर अपने बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को विजयी विदाई दी है.
यह मैच मलिंगा का आखिरी मैच था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट (9.4-2-38-3) लेकर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत के अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. कुंबले के वनडे में 337 विकेट हैं, जबकि मलिंगा ने अपने वनडे करियर का अंत 338 विकेटों के साथ किया है.
इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में 9वें स्थान पर आ गए. यॉर्करमैन मलिंगा ने अपने 15 साल के वनडे इंटरनेशनल करियर में 226 वनडे मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की.
Lasith Malinga ends his ODI career with 338 wickets, as the 9th highest wicket-taker in the format; third highest for Sri Lanka! #ThankYouMalinga #LEGEND pic.twitter.com/dvRy80DTgj
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 26, 2019
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे. कुशल परेरा ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने 48 रनों का योगदान दिया.
बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवरों में 223 रनों पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए मलिंगा के अलावा नुवान प्रदीप ने 3 विकेट लिए. धनंजय डी सिल्वा ने दो और लाहिरू कुमारा ने एक विकेट अपने नाम किया.
Lasith Malinga, king of the yorker, bids farewell to ODI cricket 🖐️
What's your favourite World Cup performance of his? pic.twitter.com/Oj9cWLuXvz
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 26, 2019
बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 67 और सब्बीर रहमान ने 60 रनों का योगदान दिया. इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.