scorecardresearch
 

Sri Lanka ODI squad for India Series: भारत से हार के बाद श्रीलंका ने बदल दिया कप्तान... वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वानिंदु हसरंगा कप्तान थे, लेकिन श्रीलंका टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई तो उन्होंने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद असलंका को नया टी20 कप्तान बनाया गया. अब वनडे में भी उन्हें कमान सौंप दी गई. श्रीलंकाई बोर्ड ने कुसल मेंडिस को वनडे की कप्तानी से हटा दिया है.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव और चरिथ असलंका. (@AFP)
सूर्यकुमार यादव और चरिथ असलंका. (@AFP)

Sri Lanka ODI squad for India Series: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में टी20 सीरीज में हराया है. इसी बीच श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव किया है.

Advertisement

श्रीलंकाई बोर्ड ने कुसल मेंडिस को वनडे की कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह बतौर नियमित कप्तान के रूप में चरित असलंका को जिम्मेदारी सौंपी है. टी20 सीरीज में भी असलंका ही कमान संभाल रहे हैं.

असलंका की कप्तानी में हारे पहली सीरीज

बता दें कि जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वानिंदु हसरंगा कप्तान थे, लेकिन श्रीलंका टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई तो उन्होंने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद असलंका को नया टी20 कप्तान बनाया गया. अब वनडे में भी उन्हें कमान सौंप दी गई.

रेग्युलर कप्तान बनने के बाद भारत के खिलाफ असलंका की पहली टी20 सीरीज थी, जिसमें उन्हें हार मिली है. इसी सीरीज के साथ सूर्यकुमार यादव ने भी बतौर रेग्युलर कप्तान भारतीय टीम की कमान संभाली है. जबकि नए हेड कोच गौतम गंभीर की भी यह पहली सीरीज रही.

Advertisement

वनडे में कप्तानी करते दिखेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. मगर वो वनडे सीरीज में लौटेंगे. रोहित बतौर कप्तान वापसी करेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को होगा. इसके बाद 4 और 7 अगस्त को आखिरी 2 वनडे मैच होंगे. यह सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.

वनडे सीरीज में दोनों देशों के स्क्वॉड

श्रीलंकाई टीम: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो .

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका वनडे शेड्यूल

2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

Live TV

Advertisement
Advertisement