scorecardresearch
 

IND vs SL 3rd ODI: बाउंड्री बचा रहे श्रीलंकाई फील्डर्स की भयंकर टक्कर, ले जाना पड़ा अस्पताल, Video

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चौका बचाने के चक्कर में आपस में ही टकरा गए. . इस टक्कर के दौरान अशेन बंडारा के घुटने में काफी चोट लग गई और उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लादकर बाहर ले जाया गया. वहीं जेफरी वेेंडरसे उठकर खड़े होने में सफल रहे.

Advertisement
X
दो श्रीलंकाई प्लेयर घायल
दो श्रीलंकाई प्लेयर घायल

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला तिरुवनंतपुरम में आयोजित हुआ. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चौका बचाने के चक्कर में आपस में ही टकरा गए. ये दो खिलाड़ी जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा थे. इस टक्कर के दौरान अशेन बंडारा के घुटने में काफी चोट लग गई और उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लादकर बाहर ले जाया गया.

Advertisement

पारी के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह दुखद वाकया हुआ. विराट कोहली ने गेंद को स्क्वॉयर लेग एरिया में पुल किया. गेंद को पकड़ने के लिए डीप स्क्वायर लेग (जेफरी वेंडरसे) और डीप मिड विकेट (अशेन बंडारा) के फील्डर दौड़ लगाते हैं. इसी आपाधापी में जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा के बीच टक्कर हो जाती है.

बंडारा गेंद को रोकने के लिए दाएं पैर की मदद से  स्लाइड लगाकर बॉल को रोकने का प्रयास करते हैं. इसी बीच जेफरी वेंडरसे उनके ऊपर गिर जाते हैं. बंडारा का घुटना वेंडरसे के पेट से टकराता है. बंडारा की चोट काफी गंभीर रहती है और उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया जाता है.

मुकाबले की बात करें तो भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बनाए. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल रहे. कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और आठ छक्के जड़े. वहीं शुभमन गिल ने 116 रनों का योगदान दिया.

श्रीलंकाई प्लेयर्स की मदद करने के लिए भारतीय मेडिकल स्टाफ भी मैदान पर था. खिलाड़ियों के साथ ही स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें साफ दिख रही थीं. दोनों खिलाड़ियों के स्थानापन्न के रूप में धनंजय डिसिल्वा और डुनिथ वेल्लालेगे को मैदान पर भेजा गया, जिसके बाद ही खेल शुरू हो पाया.

Advertisement

क्लिक करें- विराट कोहली का तूफान, श्रीलंका के खिलाफ खेली 166 रनों की पारी, उड़ाए 8 छक्के


 

Advertisement
Advertisement