भारत के खिलाफ अपने ही घर में 0-9 से मात खाने के बाद से श्रीलंकाई प्रशंसक सदमे में थे. आखिरकार उन्हें खुश होने की वजह मिल गई है. श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दरअसल, मंगलवार को ओल्ड ट्रैफोर्ड में इंग्लैंड के हाथों वेस्टइंडीज के हारने के बाद श्रीलंका को फायदा हुआ. जिससे लंका को वर्ल्ड कप में सीधा प्रवेश मिल गया. आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने यह जानकारी दी है.
50 ओवरों के इस टूर्नामेंट में सीधे क्वालिफाई की कट-ऑफ तारीख 30 सितंबर थी. आईसीसी वनडे रैंकिंग में 78 प्वाइंट पर मौजूद वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका (86 अंक) से आगे नहीं बढ़ सकती थी.
See you at #CWC19, @OfficialSLC! 🇱🇰 pic.twitter.com/RVcuZSkjP1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) September 19, 2017
इसका मतलब यह हुआ कि 1996 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली आठवीं यानी आखिरी टीम बन गई है. द. अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश अन्य सात टीमें हैं.