scorecardresearch
 

रोमांचक होगा टीम इंडिया का श्रीलंका दौराः वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि भारत और श्रीलंका के बीच अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बहुत रोचक होगी.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि भारत और श्रीलंका के बीच अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बहुत रोचक होगी.

Advertisement

टीम में एक बार फिर सहवाग को जगह नहीं मिली है. उन्होंने कहा, 'आने वाली सीरीज मजेदार होगी. टीम इंडिया में कई युवा क्रिकेटर हैं, जिन पर काफी दारोमदार होगा. उम्मीद है कि टीम इंडिया जीतकर लौटेगी.'

एक प्रमोशनल इवेंट के लिए सहवाग जब लोहिया पार्क पहुंचे तो समर्थकों ने उन्हें घेर लिया, बड़ों से लेकर बच्चों तक प्यार से वीरू कहे जाने वाले सहवाग से मिलने के लिए बेताब थे. लोहिया पार्क में सुबह से भारी भीड़ जमा थी. वीरू के आते ही लोग उनके मिलने और ऑटोग्राफ के लिए टूट पड़े.

लोगों ने वीरू से टीम में वापसी के बारे में पूछा तो हंसकर टाल दिया. समर्थक जोर-जोर से 'वीरू कम बैक' के नारे लगा रहे थे. आपको बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने टेस्ट टीम में वापसी की है, टीम की कमान विराट कोहली पर रहेगी.

Advertisement

कर्नाटक के युवा बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. राहुल बुखार के कारण बांग्लादेश के साथ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे.

Advertisement
Advertisement