scorecardresearch
 

IND vs SL: भारत में श्रीलंका का बुरा हाल... 40 साल में अब तक एक भी टेस्ट जीत नहीं

श्रीलंकाई टीम ने क्रिकेट इतिहास में अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. टीम ने सबसे पहला भारत दौरा 1982 में किया था, तब एक टेस्ट हुआ था, जो ड्रॉ रहा था....

Advertisement
X
Dimuth Karunaratne and Sri lanka test team (File Photo)
Dimuth Karunaratne and Sri lanka test team (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का भारत दौरा
  • दोनों टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है. यहां टी20 मैचों की सीरीज में उसने 0-3 से हार झेली है. अब टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. इस बार भारत दौरे पर श्रीलंकाई टीम अपने एक शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी.

Advertisement

दरअसल, श्रीलंका टीम ने क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. सीरीज जीतने की बात तो बहुत दूर है. श्रीलंका टीम ने सबसे पहला भारत दौरा 1982 में किया था, तब एक टेस्ट हुआ था, जो ड्रॉ रहा था.

भारत में लंका का नहीं खुला जीत का खाता

क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका टीम ने भारतीय जमीन पर अब तक 20 टेस्ट खेले हैं. इनमें से 11 में उसे हार मिली है, जबकि 9 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में इस बार श्रीलंकाई टीम एक टेस्ट जीतकर यह रिकॉर्ड जरूर तोड़ना चाहेगी. वहीं, ओवरऑल टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक 43 टेस्ट खेले गए, जिसमें से भारत ने 20 मैच जीते और श्रीलंका को सिर्फ 7 में ही सफलता मिली है. 16 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

Advertisement

2017 के बाद भारत में टेस्ट खेलेगा श्रीलंका

श्रीलंका टीम ने भारत की जमीन पर अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें से एक में भी जीत हासिल नहीं हुई. इनमें से भारतीय टीम ने 6 टेस्ट सीरीज जीती हैं, जबकि दो ड्रॉ रहीं. पिछली बार श्रीलंका ने 2017 में भारत का दौरा किया था. तब तीन टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से हराया था.

यदि ओवरऑल सीरीज की बात करें तो दोनों टीम के बीच 16 टेस्ट सीरीज खेली गईं, जिनमें भारतीय टीम ने 9 में जीत दर्ज की. श्रीलंका टीम ने सिर्फ 3 सीरीज जीतीं और 4 ड्रॉ रहीं.

सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा

मौजूदा भारत दौरे पर श्रीलंका टीम को दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी रहेगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो 12 मार्च से बेंगलुरु में होगा.

 

Advertisement
Advertisement