scorecardresearch
 

कोलंबो ODI: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से पीटा

श्रीलंकाई गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की मजबूत पारियों के दम पर मेजबान टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सात मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया
श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया

श्रीलंकाई गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की मजबूत पारियों के दम पर मेजबान टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सात मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

Advertisement

बारिश के चलते निर्धारित समय से देर से शुरू हुए इस मैच को 45-45 ओवरों का किया गया. टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 43 ओवरों में 185 रनों पर सिमट गई. मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही पहले 75 रनों पर ही चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. कप्तान एलिस्टेयर कुक 22 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद रवि बोपारा (51) ने पांचवे विकेट के लिए जोए रूट (42) के साथ 42 रनों और फिर क्रिस वोक्स (15) के साथ सातवें विकेट के लिए 41 रनों की छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम को 150 के पार पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से अजंथा मेंडिस ने सबसे अधिक तीन जबकि धम्मिका प्रसाद और तिलकरत्ने दिलशान ने दो-दो विकेट झटके.

थिसारा परेरा, रंगना हेराथ और एंजेलो मैथ्यूज के खाते में एक-एक विकेट आया. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज दिलशान (26) तथा कुशाल परेरा (9) सस्ते में पवेलियन लौटे.

Advertisement

इसके बाद संगकारा और जयवर्धने की जोड़ी ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को 34.2 ओवरों में ही जीत दिला दी. इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और स्टीवेन फिन ने एक-एक विकेट लिया. जयवर्धने मैन ऑफ द मैच चुने गए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच हंबंनटोटा में 03 दिसंबर को खेला जाएगा.

इंग्लिश टीम की इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कप्तान एलिस्टेयर कुक पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर के जरिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी. पीटरसन ने ट्वीट कियाः

Advertisement
Advertisement