श्रीलंकाई गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की मजबूत पारियों के दम पर मेजबान टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सात मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
बारिश के चलते निर्धारित समय से देर से शुरू हुए इस मैच को 45-45 ओवरों का किया गया. टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 43 ओवरों में 185 रनों पर सिमट गई. मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही पहले 75 रनों पर ही चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. कप्तान एलिस्टेयर कुक 22 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद रवि बोपारा (51) ने पांचवे विकेट के लिए जोए रूट (42) के साथ 42 रनों और फिर क्रिस वोक्स (15) के साथ सातवें विकेट के लिए 41 रनों की छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम को 150 के पार पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से अजंथा मेंडिस ने सबसे अधिक तीन जबकि धम्मिका प्रसाद और तिलकरत्ने दिलशान ने दो-दो विकेट झटके.
थिसारा परेरा, रंगना हेराथ और एंजेलो मैथ्यूज के खाते में एक-एक विकेट आया. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज दिलशान (26) तथा कुशाल परेरा (9) सस्ते में पवेलियन लौटे.
इसके बाद संगकारा और जयवर्धने की जोड़ी ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को 34.2 ओवरों में ही जीत दिला दी. इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और स्टीवेन फिन ने एक-एक विकेट लिया. जयवर्धने मैन ऑफ द मैच चुने गए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच हंबंनटोटा में 03 दिसंबर को खेला जाएगा.
इंग्लिश टीम की इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कप्तान एलिस्टेयर कुक पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर के जरिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी. पीटरसन ने ट्वीट कियाः
Dear Alastair, if you care about England's chances this winter, pls resign and just concentrate on Test cricket...#getHalesin
— Kevin Pietersen (@KP24) November 29, 2014