scorecardresearch
 

SL vs AUS: जो टीम नहीं खेल रही चैम्पियंस ट्रॉफी... उसी ने किया वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ

श्रीलंकाई टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले रही है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर्स की क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन है. इस हार से ऑस्ट्रेलिया का मनोबल जरूर गिरा होगा.

Advertisement
X
श्रीलंका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलया का किया सूपड़ा साफ (Photo- Getty Images)
श्रीलंका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलया का किया सूपड़ा साफ (Photo- Getty Images)

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 फरवरी (शुक्रवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने 174 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. यह वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया. बता दें कि श्रीलंका ने सीरीज के पहले मुकाबले में 49 रनों से जीत हासिल की थी.

Advertisement

मेंडिस का शतक, स्पिनर्स ने कंगारुओं को किया ढेर

दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 281 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 11 चौके की मदद से 115 गेंदों पर 101 रन बनाए. वहीं कप्तान चरिथ असलंका 78 रन बनाकर नॉटआउट रहे. असलंका ने 66 गेंदों का सामना किया और 6 चौके के अलावा 3 छक्के लगाए. टीम के लिए निशान मदुष्का (51) और जेनिथ लियानागे (32*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.

282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.2 ओवरों में महज 107 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. इसमें कप्तान स्टीव स्मिथ (29), विकेटकीपर जोश इंगलिस (22) और ट्रेविस हेड (18) का नाम शामिल रहा. श्रीलंकाई टीम के लिए स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं दूसरे स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने भी तीन खिलाड़ियों को चलता किया. तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने भी तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की हार की पटकथा लिखी.

Advertisement

श्रीलंका क्यों नहीं खेल रही चैम्पियंस ट्रॉफी

बता दें कि श्रीलंकाई टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-8 टीमों को ही चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिला है. उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर्स की क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन है. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मिली इस हार से ऑस्ट्रेलिया का मनोबल जरूर गिरेगा. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया को अपनी चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में कुल पांच बदलाव करने पड़े.

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों के चलते इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड इंजरी के चलते पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो गए थे. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन, जेक-फ्रेजर मैकगर्क और तनवीर संघा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क भी हुए बाहर... स्टीव स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, इन 5 खिलाड़ियों की एंट्री

दूसरे वनडे में श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालगे, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो.

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एरॉन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.

Live TV

Advertisement
Advertisement