scorecardresearch
 

SL vs IND 3rd T20, Super over Highlights: सूर्यकुमार यादव-रिंकू सिंह का जादू और आखिरी 2 ओवर... 27 रन में श्रीलंका के 7 विकेट उड़ाकर भारत ने ऐसे सुपर ओवर में पलटा मैच

Sri Lanka vs India 3rd T20I 2024 Highlights: श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए तीसरे टी20 में एक समय लग रहा था कि भारत सीरीज को 3-0 से नहीं जीत पाएगी. फिर पार्टटाइम स्प‍िनर्स रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने अंतिम दो ओवर्स फेंके और 2-2 व‍िकेट झटके. फ‍िर सुपर ओवर में वॉश‍िंगटन सुंदर ने मैच पलट दिया. जानें कैसे भारत ने जीत श्रीलंका के जबड़े से छीन ली.

Advertisement
X
श्रीलंका के ख‍िलाफ तीसरे टी20 में रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने अपनी गेंदबाजी से चौंका दिया (Getty)
श्रीलंका के ख‍िलाफ तीसरे टी20 में रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने अपनी गेंदबाजी से चौंका दिया (Getty)

Sri Lanka vs India 3rd T20I 2024 Highlights: क्या मैच था, जबरदस्त और शानदार, प्लस जानदार....मतलब जहां से लग रहा था कि इस मैच को श्रीलंका आसानी से जीत लेगा, वहां से नई टीम इंड‍िया के नए कप्तान सूर्यकुमार ने आख‍िरी के ओवर्स में ऐसी पैंतरेबाजी कर डाली क‍ि लंका की टीम पर ब्रेक लग गया. भारत मैच में कहीं से भी जीतने की स्थ‍ित‍ि में नहीं लग रहा था, लेकिन आख‍िरी के दो ओवर्स में पहले रिंकू ने दो विकेट झटके और फिर मैच के आख‍िरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 2 विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया. इसके बाद जब मैच सुपर ओवर में गया तो रही सही कसर वॉश‍िंगटन सुंदर ने कर दी. 

Advertisement

अब मैच में हुआ क्या? तो वो जान लीज‍िए. लगातार तीसरे मैच में हार के बाद श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 'व्हाइटवॉश'  झेलना पड़ा. भारत ने मंगलवार (30 जुलाई) को पल्लेकेल में सुपर ओवर में जीत सुनिश्चित की और, श्रीलंका को हार की तरफ मोड़ दिया. 

पल्लेकेल में आख‍िरी टी20 मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ, जहां भारतीय टीम का पावरप्ले में टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया. एक समय भारतीय टीम के 48 रन पर 5 विकेट गिर गए थे, इसके बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (39) और रियान पराग (26) फिर अंत में वॉश‍िंगटन सुंदर (25) के सहारे 137/9 का स्कोर बनाया. 

इसके बाद श्रीलंका ने जब रनचेज शुरू किया तो लग रहा था कि इस मैच को वह जीत ही लेंगे. कुसल परेरा और कुसल मेंडिस की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लेकिन फिर मैच के फ्रेम में आए भारतीय स्प‍िनर्स, ज‍िन्होंने 26 गेंदों में 27 रन पर 7 विकेट झटककर श्रीलंका को बराबरी पर ला दिया. मैच में जब मोहम्मद सिराज को ओवर बचा हुआ था तो सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह और खुद पर दांव लगाया और 12 गेंदों पर 9 रन बचाकर मैच को टाई करवा दिया. 

Advertisement

IND vs SL के सुपर ओवर में क्या हुआ? 
मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया, जहां श्रीलंका तीन गेंदों में केवल दो रन ही बना सका, जिसमें से एक वाशिंगटन सुंदर की पहली गेंद पर वाइड था और अंत में दोनों बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के कारण आउट होना पड़ा. कुसल परेरा ने एक गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर सीधा पुल किया और पथुम निसांका अपने पुल के प्रयास में आउट हो गए.

भारत को सुपर ओवर में जीत के लिए केवल तीन रन चाहिए थे और सूर्यकुमार ने पहली गेंद को शॉर्ट फाइन पर स्वीप किया, जहां मिसफील्ड के परिणामस्वरूप बाउंड्री लगी और श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी. 


आख‍िरी के 5 ओवर्स में स्प‍िनर्स ने पलट दिया मैच 
अब आपको बताते हैं मैच के उन आख‍िरी ओवर्स की कहानी, जहां से पहले तो भारतीय टीम ने मैच टाई करवाकर सुपर ओवर में जीता. आख‍िरी के 5 ओवर्स में रनचेज के दौरान श्रीलंकाई टीम से क्या गड़बड़ हुई तो उसे समझ लीजिए. 15 ओवर श्रीलंकाई पारी के हो चुके थे और वह 108/1 का स्कोर बनाकर मजबूत स्थ‍ित‍ि में लग रही थी. यहां से केवल उन 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे. 

Advertisement

16वां ओवर रव‍ि बिश्नोई करने आए. इसी ओवर से श्रीलंका का बुरा समय शुरू हुआ. ओवर की दूसरी ही गेंद पर रव‍ि ब‍िश्नोई ने कुसल मेंड‍िस को LBW आउट कर द‍िया. इस ओवर में बिश्नोई ने कुल 7 रन दिए. 

इसके बाद श्रीलंका को 24 गेंदों पर 23 रन चाहिए थे. 17वां ओवर वॉश‍िंगटन सुंदर को दिया गया. सुंदर ने शुरुआती दो गेंदों पर 2 रन दिए, लेकिन फ‍िर तीसरी गेंद पर वान‍िंदु हसरंगा को 3 रन पर रव‍ि बिश्नोई के हाथों कैच आउट करवा दिया. इससे ठीक अगली ही गेंद पर कप्तान असलंका को भी संजू सैमसन के हाथों सुंदर ने 0 पर आउट कर दिया. आख‍िरी की दो गेंद डॉट गईं. 

इसके बाद खलील अहमद को 18वें ओवर दिया गया, जहां 5 वाइड के साथ 12 रन गए और श्रीलंका मैच में एक बार फिर से ड्राइविंग सीट पर आ गया. खलील का ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका को अंत‍िम दो ओवर्स में 12 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे.  जहां पहले रिंकू ने 3 और फिर सूर्या ने 5 रन देकर दो-दो विकेट लिए, जिससे खेल सुपर ओवर में चला गया. 

रिंकू और सूर्या की T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी और वो 2 ओवर...
आख‍िरी के 2 ओवर में जब श्रीलंका की टीम को 12 गेंदो पर 9 रन चाहिए थे तो मोहम्मद सिराज का एक ओवर बचा हुआ था. ज‍िन्होंने 3 ओवर में 11 रन दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि खलील के पिटने के बाद कप्तान सूर्या सिराज को बॉल‍िंग देंगे. पर सूर्या ने अपनी कप्तानी से चौंकाया और मैच का 19वां ओवर रिंकू सिंह को थमा दिया.

Advertisement

रिंकू ने अपने ओवर में खतरनाक कुसल परेरा (46) को अपनी दूसरी ही गेंद पर खुद ही कैच कर आउट कर दिया. फिर ओवर की आख‍िरी गेंद पर रिंकू ने रमेश मेंड‍िस (3) को शुभमन ग‍िल के हाथों कैच आउट करवाया. रिंकू ने ओवर में 3 रन दिए और 2 विकेट लिए. 

अब आख‍िरी ओवर में श्रीलंका को 6 गेंद पर 6 रन जीत के लिए चाहिए थे, लेकिन यहां सूर्या ने एक बार फिर सरप्राइज किया. सूर्या ने स‍िराज का बचा हुआ ओवर होने के बावजूद खुद को ही बॉल‍िंग अटैक पर ले आए.

पहली बॉल डॉट बॉल फेंकने के बाद सूर्या ने ओवर की दूसरी गेंद पर काम‍िंदु मेंड‍िस (1) को आउट कर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया. इसके बाद अगली गेंद पर 0 पर ही महीश तीक्ष्णा को आउट कर दिया. चौथी गेंद पर एक रन आया और पांचवीं और छठी गेंद पर श्रीलंका ने 2-2 बनाकर मैच टाई करवा दिया. लेकिन सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज 3-0 जीत ली. 

टी20आई में भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट
10 बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2022
8 बनाम बांग्लादेश, हांगझोऊ, 2023
8 बनाम श्रीलंका, पल्लेकेल, 2024*

- भारतीय स्पिनरों द्वारा लिए गए 8 विकेट भी श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में दूसरे सबसे अधिक विकेट हैं, 2021 में कोलंबो में साउथ अफ्रीका द्वारा लिए गए 9 विकेट के बाद. 
- यह पहली बार है जब भारत ने 50 रन से कम पर 5 विकेट खोने के बाद कोई टी20आई मैच जीता/टाई किया. 
- यह 2017 और 2022 के बाद तीसरी बार है जब भारत ने तीन मैचों की टी20आई सीरीज में श्रीलंका को हराया।

टी20आई में सर्वाधिक हार (सुपर ओवर सहित)
105 - श्रीलंका*
104 - बांग्लादेश
101 - वेस्टइंडीज
99 - जिम्बाब्वे
99 - न्यूजीलैंड

Advertisement

टी20आई में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत (सुपर ओवर सहित)
23 - PAK बनाम NZ (44 मैच)
22 - IND बनाम SL (32)*
21 - ENG बनाम PAK (31)
20 - IND बनाम AUS (32)

टी20आई में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार
6 - विराट कोहली
5 - शाकिब अल हसन
5 - डेविड वार्नर
5 - सूर्यकुमार यादव*

टी20आई में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच 
सूर्यकुमार यादव - 16.
विराट कोहली - 16.

Live TV

Advertisement
Advertisement