टीम इंडिया का श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम रिलीज कर दिया गया है. टीम इंडिया को अगस्त में टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 अगस्त से गाले में खेला जाएगा.
सोनी सिक्स पर होगा मैच का प्रसारण
पांच साल बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोई टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. मैच का प्रसारण सोनी सिक्स पर होगा. सोनी सिक्स ने प्रेस रिलीज जारी कर कार्यक्रम की जानकारी दी. बीसीसीआई ने अब तक कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है लेकिन सोनी सिक्स की प्रेस रिलीज के मुताबिक दूसरा मैच कोलंबो ओवल में 20 से 24 अगस्त जबकि सीरीज का अंतिम टेस्ट पाल्लेकल में 28 अगस्त से 1 सितंबर तक खेल जाएगा.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ सोनी सिक्स के जुड़ाव पर एसएलसी अध्यक्ष ने कहा, 'सोनी सिक्स ने प्रसारण उद्योग में खुद को सबसे रोमांचक खेल चैनल में से एक के रूप में स्थापित किया है और इस सीरीज के लिए उनके साथ जुड़ने को लेकर रोमांचित हैं.'
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है-
पहला टेस्ट मैच- गाले में 12 से 16 अगस्त
दूसरा टेस्ट मैच- कोलंबो में 20 से 24 अगस्त
तीसरा टेस्ट मैच- पाल्लेकल में 28 अगस्त से 1 सितंबर
पांच साल पहले 1-1 से ड्रॉ हुई थी सीरीज
दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज जुलाई-अगस्त 2010 में खेली गई थी. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई थी. पहला टेस्ट भारत ने 10 विकेट से गंवाया, जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था.
पाल्लेकल में संगकारा कहेंगे 'अलविदा'
संगकारा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वो अगस्त के अंत तक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके संगकारा टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी विदा ले लेंगे. माना जा रहा है पाल्लेकल में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी टेस्ट संगकारा के इंटरनेशनल करियर का भी आखिरी टेस्ट होगा.