वेस्टइंडीज का भारत दौरा बीच में रद्द होने के बाद श्रीलंका ने इसकी भरपाई करने के लिए शर्त रखी है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल अगस्त में भारत दौरे पर आने के बजाय अपने देश में ही सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश कर डाली है. भारत को अगले साल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका जाना था.
श्रीलंका बोर्ड ने बीसीसीआई के न्यौते पर सशर्त अपनी टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत भेजने का फैसला किया है. यह सीरीज 1-15 नवम्बर के बीच होगी.
दिलचस्प है कि भारत और श्रीलंका की टीमों ने एक दूसरे के साथ कई वनडे मैच खेले हैं लेकिन 2010 के बाद एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. श्रीलंका ने आखिरी बार 2009 में भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेला है.
श्रीलंका बोर्ड के सचिव निशांत रणतुंगा ने कहा, 'हम अगले महीने पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलकर भारत पर एहसान कर रहे हैं. भारत में हमारे सामने एक टी-20 मैच खेलने का प्रस्ताव था लेकिन हमने फैसला किया कि चूंकि वर्ल्ड कप काफी नजदीक है, ऐसे में हमारे लिए भारत के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलना अच्छा रहेगा.'
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से श्रीलंका बोर्ड को करीब 70 से 80 लाख डॉलर की आमदनी होगी. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैचों के आयोजन स्थल और तारीख पर फैसला बीसीसीआई को करना है.