भारत और श्रीलंका के बीच बेंगगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम की बड़ी जीत के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की जमकर तारीफ हो रही है. करुणारत्ने ने बेंगलुरु की मुश्किल पिच पर भारतीय गेंदबाजी के सामने शतक जड़कर अपने लिए तारीफ बटोरी. इस बीच श्रीलंका के टेस्ट कप्तान करुणारत्ने को एक गलतफहमी का शिकार भी होना पड़ा.
जब श्रीलंकाई कप्तान से हुई गलती
दरअसल, लगातार मिल रही तारीफों के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक-एक करके ट्विटर पर मिल रहे बधाई संदेशों पर शुक्रिया अदा करना शुरू किया, जिसमें गलती से वह मशहूर भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के ढाई साल पुराने ट्वीट पर भी शुक्रिया लिखा. हर्षा भोगले ने अगस्त 2019 में दिमुथ करुणारत्ने की एक खास पारी के बाद उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने चौथी पारी में दिमुथ द्वारा खेली गई पारी की तारीफ की थी.
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इस ट्वीट को हालिया मानकर उस पर धन्यवाद का जवाब भी दिया. दिमुथ करुणारत्ने ने अगस्त 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में चौथी पारी में 268 रनों का पीछा करते हुए शतक जड़ा था. दिमुथ ने उस मुकाबले में चौथी पारी में 122 रन बनाकर श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई थी. इसी पारी के बाद हर्षा भोगले ने उनकी तारीफ में ट्वीट किया था.
हालांकि दिमुथ करुणारत्ने को अपनी गलती का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए जवाब में मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अभी-अभी एहसास हुआ कि यह ट्वीट 3 साल पहले का है... वैसे भी हर्षा भोगले ने यह एक अच्छी भविष्यवाणी की थी.'
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से विजय हासिल की थी. मोहाली में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दी थी और बेंगलुरु में श्रीलंका को 238 रनों से हार का सामना किया. श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 1 शतक के साथ 166 रन बनाए. बेंगलुरु में उन्होंने दूसरी पारी में 107 रनों की पारी खेली थी.