भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के कोटला मैदान पर एक अजीब नजारा देखने को मिला. प्रदूषण और धुंध की शिकायत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी लंच के बाद मास्क पहनकर फील्डिंग करने उतरे. इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और हवा में स्मॉग छाया हुआ है. ऐसे में इस मैच में खेल रहे खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
श्रीलंकाई टीम के इस कदम का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्विटर पर यूजर्स ने इसे टेस्ट में हारती लंकाई टीम की हताशा और मैच में खलल की कोशिश तक बता दिया. हालांकि कुछ यूजर्स ने इस घटना के बाद दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या पर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं.
श्रीलंका की टीम भले ही मैदान पर मास्क लगाकर उतरी हो, लेकिन इस दौरान मैदान पर खड़े अंपायर और भारतीय खिलाड़ियों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था. लगभग 17 मिनट तक खेल रोकना पड़ा. मैच रैफरी डेविड बून ने हालांकि डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद मैच दोबारा शुरू कराने का फैसला किया. ट्विटर पर सर्वेश नाम के यूजर ने विराट कोहली ने श्रीलंका को इस कदर बेइज्जत किया है कि उसे मास्क पहनकर खेलने पड़ रहा है.
#SriLankan team playing with mask, whenever indian team not,
Are they looking a cause to avoid humiliation by #ViratKohli n Co.😜#INDvSL
— SARVESH (@SARVESH_BHATT) December 3, 2017
ट्विटर पर रमन नाम के यूजर ने लिखा कि श्रीलंका के खिलाड़ औसत दर्ज के क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक्टर भी हैं. जस्सी ने लंकाई टीम के इस कदम की तुलना करने हुए बिगबॉस को भी नहीं छोड़ा, उन्होंने लिखा कि श्रीलंका टीम का ड्रामा देखकर बिगबॉस में होने वाला ड्रामा भूल गया.
Just checked updates of #INDvSL game, forget #BiggBoss #SL team did next level of drama 😂😂
— Chetan Jassi (@JassiChetan19) December 3, 2017
अमरीश ने ट्वीट करते हुए लिखा, बीसीसीआई का नया नियम पिच पर मास्क लगाकर ही फील्डिंग की जा सकती है. शूटर नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आखिरी बार श्रीलंकाई ने इतनी खराब हवा तह देखी थी जब हनुमानजी ने लंका को आग लगाई थी.
The last time Srilankans saw such poor air quality, when Hanuman ji burns Lanka. #INDvSL #Actors
— S H O O T E R (@Shooter_NKC) December 3, 2017
सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी है जो प्रदूषण की इस गंभीर समस्या की ओर इशारा करते हुए इसे हमारी सरकारों की विफलता बता रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब खिलाड़ियों को प्रदूषण की वजह से मैदान पर मास्क पहनकर उतरना पड़ा.
टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी के बाद खबर लिखे जाने तक बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 2 विकेट गंवा कर 63 रन बना लिए हैं. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 पर 536 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. भारतीय पारी में विराट कोहली ने दोहरा शतक और मुरली विजय ने शतक जमाया था.