IND vs SA, Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला पार्ल में जारी है. पहले मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना हर हाल में जरूरी है. भारत टीम टेस्ट सीरीज पहले ही 2-1 से गंवा चुकी है, ऐसे में भारतीय फैंस को टीम से वनडे सीरीज में जीत की उम्मीद है.
इस दूसरे वनडे मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कोहली दो साल बाद वनडे इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हुए हैं. इससे पहले दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली अपना खाता नहीं खोल सके थे.
कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद श्रीलंकाई प्रशंसक डेनियल एलेक्जेंडर ने ट्वीट किया, 'कोहली के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31वां डक (वनडे 14, टेस्ट 14, टी20 इंटरनेशनल तीन). इसके अलावा कोहली के लिए अंतरराष्ट्रीय शतक के बिना यह 64वीं पारी. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 23 नवंबर 2019 को भारत में बगैर शाकिब और मुस्ताफिजुर के उतरी बांग्लादेशी टीम की गेंदबाजी के खिलाफ था. वह अब तक के सबसे अधिक ओवर रेटेड क्रिकेटर हैं.'
कोहली पर तंज कसने वाले डेनियल एलेक्जेंडर की भारतीय फैंस ने क्लास लगा दी. फैंस उन्हें अपने देश श्रीलंका एवं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हालातों पर फोकस करने की नसीहत दे डाली.
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए अब लगभग 26 महीने हो चुके है. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में आयोजित हुए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली कुल 64 इंटरनेशनल पारियां खेल चुके हैं.