scorecardresearch
 

फिक्सिंग का दोषी पाया गया ये श्रीलंकाई गेंदबाज, हैट्रिक से बनाया था रिकॉर्ड

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और बॉलिंग कोच जोएसा को यूएई में एक टी 20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में मई 2019 में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement
X
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर नुआन जोएसा. (India Today/Reuters)
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर नुआन जोएसा. (India Today/Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले से ही सस्पेंड चल रहे जोएसा
  • हैट्रिक लेकर बनाया था इतिहास

साल 1999 में अपने पहले टेस्ट मैच के शुरुआती तीन गेंदों पर विकेट लेकर परचम लहराने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर नुआन जोएसा फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए गए हैं. आईसीसी ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेटर नुवान जोएसा को ICC के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत तीन अपराधों का दोषी पाया गया.

Advertisement

जोएसा पर पहले से फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंध झेल रहे हैं. 2018 के एक आईसीसी एंटी करप्शन कोड के तहत उन्हें दोषी पाया गया था. इस मामले में उन्होंंने एक स्वतंत्र ट्रिब्यूनल के सामने सुनवाई की अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया. आईसीसी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि उनकी सुनवाई की अपील खारिज कर दी गई है और वह अभी भी सस्पेंड हैं और उन पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे.

जोएसा आईसीसी की धारा  2.1.1, 2.1.4,  2.4.4 के तहत दोषी पाए गए हैं. इन धाराओं के तहत उन पर, फिक्सिंग के लिए किसी पार्टी के साथ सहमत होना, किसी को ऐसा करने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करना और किसी की तरफ से फिक्सिंग के लिए की गई पेशकश को बोर्ड के संज्ञान में ना लाने का दोषी पाया गया है.

Advertisement

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और बॉलिंग कोच जोएसा को यूएई में एक टी 20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में मई 2019 में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. आईसीसी ने विज्ञप्ति में बताया है कि जोएसा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से भी उनपर प्रतिबंध लगाय है. टी-10 लीग में भाग लेने के दौरान उन्होंने ईसीबी के भी चार नियमों का उल्लंघन किया है जिसके लेकर प्रक्रिया जारी है.

देखें- आजतक LIVE TV

बता दें कि जोएसा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट और 95 वनडे खेले, उन्हें सितंबर, 2015 में श्रीलंका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के उच्च प्रदर्शन केंद्र में काम किया, जिससे वह वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के संपर्क में आए.

 

Advertisement
Advertisement