scorecardresearch
 

AUS vs SL ODI Series: पथुम निसंका के सामने चित हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, 19 साल बाद हुआ ऐसा

श्रीलंका के पास लगभग 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात देने का मौका है. श्रीलंका ने इससे पहले 1992 में आयोजित वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था.

Advertisement
X
SL Team (AFP)
SL Team (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी
  • पथुम निसंका ने लगाया शानदार शतक

श्रीलंकाई टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. सीरीज का अगला मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा. 

Advertisement

पथुम निसंका रहे जीत के हीरो

292 रनों के टारगेट को श्रीलंकाई टीम ने 48.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर पथुम निसंका ने 137 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें  11 चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं, कुसल मेंडिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 87 रनों का उपयोगी योगदान दिया. निसंका ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2003 में सिडनी वनडे में 122 रन बनाए थे.

ट्रेविस हेड का पचासा बेकार

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 291 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 65 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. जबकि कप्तान एरॉन फिंच ने 62 और एलेक्स कैरी ने 49 रनों का योगदान दिया. मेजबान टीम के लिए जेफरी वेंडरसे ने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

30 साल बाद इतिहास रचने का मौका

खास बात यह है कि लगभग 19 साल बाद श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वनडे मैचों में मात दी है. अब श्रीलंका के पास लगभग 30 साल बाद कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका है. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले 1992 में आयोजित वनडे सीरीज में  पराजित किया था.

 

Advertisement
Advertisement