कोलंबो के सारा ओवल मैदान पर खेले जा रहे बारिश प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया.
मैथ्यूज और थिरिमाने रहे नाबाद
चौथी पारी में मिले 153 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने करुणारत्ने के अर्धशतक और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की 43 रनों की नाबाद पारी की बदौलत सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में सात विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज धम्मिका प्रसाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है.
सस्ते में ढेर हो गया था पाक
इससे पहले मैच की पहली पारी में पाकिस्तान 138 रनों पर ऑलआउट हो गया था जिसके जवाब में श्रीलंका ने कुशल सिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज के शानदार अर्धशतकों की मदद से 315 रन बनाकर 177 रनों की बढ़त ले ली थी. पाकिस्तान की तरफ से स्पिनर यासिर शाह ने 6 विकेट झटके थे.
दूसरी पारी में भी नहीं चले पाक बल्लेबाज
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरे पाकिस्तान को श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज ने पहला झटका जल्दी ही दे दिया जब उन्होंने अपनी गेंद पर मोहम्मद हफीज को संगकारा के हाथों लपकवा दिया. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के लिए दूसरे विकेट के रूप में अहमद शहजाद और अजहर अली ने 120 रनों की साझेदारी की लेकिन, 129 के स्कोर पर शहजाद के 69 रन बनाकर आउट होने के बाद पाकिस्तान को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और अजहर अली के 117 रनों के बावजूद पाकिस्तान महज 329 रन ही बना पाया. पाकिस्तान की तरफ से तीसरा बड़ा स्कोर यूनुस खान ने बनाया जिन्होंने ने 40 रन बनाए.
संगकारा और रियाज नहीं खेलेंगे अगला मैच
पाकिस्तान द्वारा दिए 152 रनों के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी लंकाई टीम भी 49 रनों के स्कोर पर तेज खेल रहे किथुरुवन विथानागे और फिर संगकारा के रूप में लगातार दो विकेट खोकर लड़खड़ाती दिख रही थी लेकिन करुणारत्ने और मैथ्यूज ने तीसरे विकेट के रूप में 72 रनों की साझेदारी कर मैच को श्रीलंका की तरफ मोड़ दिया. करुणारत्ने के आउट होने के बाद मैथ्यूज ने लाहिरू थिरिमाने के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की.सीरीज का अगला मैच पल्लेकल में खेला जाएगा जहां श्रीलंका की तरफ से संगकारा और पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज नहीं खेलेंगे.