भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पांचवें वनडे मैच की अंपायरिंग अलीम डार की जगह श्रीलंका के अंपायर करेंगे. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक अलीम डार के पाकिस्तानी होने पर बवाल न हो, इसलिए यह फैसला किया गया.
बीसीसीआई ने आईसीसी से संपर्क कर कहा कि वनडे मैच के लिए श्रीलंका के पैनलिस्ट अंपायर बुलाए जाएं.
गौरतलब है कि शिवसेना की धमकी के बाद आईसीसी ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से हटा लिया था.
Humne nhi hataya, ICC ne withdraw kia hai (Aleem Dar), unse puchhiye kyun kia hai: Shaharyar Khan pic.twitter.com/YTXyuoqZu5
— ANI (@ANI_news) October 19, 2015
डार ने पहले तीन वनडे मैचों में अंपायरिंग की थी. उन्हें 22 और 25 अक्टूबर को होने वाले चौथे और पांचवें वनडे में भी अंपायरिंग करनी थी.शिवसेना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर की सोमवार को मुंबई में होने वाली बैठक से पहले बीसीसीआई मुख्यालय पर हमला बोल दिया था. इसके चलते बातचीत भी स्थगित कर दी गई थी.