scorecardresearch
 

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकटों की बिक्री के दौरान भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले वनडे मैच के टिकट न मिलने के कारण रविवार को यहां कई खेल प्रेमी बेकाबू हो गए. जिससे टिकट काउंटर के बाहर भगदड़ की स्थिति बन गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.

Advertisement
X
इंदौर में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच
इंदौर में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले वनडे मैच के टिकट न मिलने के कारण रविवार को यहां कई खेल प्रेमी बेकाबू हो गए. जिससे टिकट काउंटर के बाहर भगदड़ की स्थिति बन गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.

Advertisement

चश्मदीद लोगों ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की वायएन रोड शाखा पर भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की बिक्री के दौरान खासकर उन लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिन्हें लाइन में घंटों खड़े रहने के बावजूद टिकट नहीं मिल सके. हंगामे के दौरान हुई धक्का-मुक्की से भगदड़ की स्थिति बन गई. टिकट की चाह में बेकाबू हुए लोगों ने बैंक शाखा के बाहर लगी रैलिंग और लोहे के गेट को नुकसान भी पहुंचाया. पुलिस ने इन लोगों को लाठी चार्ज कर खदेड़ा और हालात पर काबू पाया.

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट हासिल करने के लिए सैकड़ों खेल प्रेमी 10 अक्टूबर की दोपहर से ही बैंक शाखा के बाहर डट गए थे. इनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. चश्मदीद लोगों के अनुसार टिकटों की बिक्री शुरू होते ही खेल प्रेमी बेकाबू हो गए. इससे टिकटों की बिक्री की व्यवस्था बिगड़ गई. टिकटों का तय कोटा थोड़ी ही देर में खत्म होने के बाद कई लोगों को निराश होकर बिना टिकट के लौटना पड़ा.

Advertisement

करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में चार साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है. इस कारण इंदौर के साथ आस-पास के जिलों के लोगों में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट के लिए गजब की दीवागनी है. वे किसी भी तरह ये टिकट हासिल करना चाहते हैं.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement