भारतीय टीम का मुख्य स्पोंसर स्टार इंडिया दोबारा स्पांसरशिप के लिए बोली नहीं लगाएगा. स्टार का यह अनुबंध मार्च के महीने में खत्म हो रहा है, मतलब साफ है कि टीम इंडिया की जर्सी पर अब स्टार की जगह कोई नया नाम देखने को मिलेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के मुताबिक स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा है कि हमें गर्व है कि हम टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने का गर्व है. लेकिन मौजूदा हालातों को देखकर हमनें दोबारा नीलामी में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है. उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी में लगातार हो रहे टकराव को इस फैसले का मुख्य मुद्दा बताया. उन्होंने बताया कि इसका असर भविष्य में खेल पर भी दिख सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में नया स्पॉन्सर
स्टार इंडिया का टीम इंडिया के साथ अनुबंध मार्च 2017 में खत्म हो रहा है, यह अनुबंध ऑस्ट्रेलियाई दौरे के साथ ही खत्म हो जाएगा. यानी भारत 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में नये स्पॉन्सर के साथ उतरेगी होगी.
मिलेगा डिजिटल स्पॉन्सर
उम्मीद की जा रही है कि इस बार नई बोली में डिजिटल क्षेत्र की कंपनियां भी आ सकती हैं. इस रेस में सबसे आगे पेटीएम चल रहा है, पेटीएम घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले मैचों को भी स्पॉन्सर करता है.