scorecardresearch
 

संगकारा ने ठोका लगातार दूसरा शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

37 साल की उम्र में भी श्रीलंका के कुमार संगकारा का जलवा बरकरार है. उन्होंने वर्ल्ड कप में लगातारदूसरा शतक (नाबाद 117 रन) जड़कर इंग्लैंड के खि‍लाफ अपनी टीम को जीत दिलाई और अपने नाम कई रिकॉर्ड किए.वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाने वाले वो श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सभी टीमों की बात करें तो राहुलरविड़, सईद अनवर, मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडेन और एबी डि विलियर्स के बाद यह कारनामा करने वाले दुनियाके वो सातवें बल्लेबाज बन गए.

Advertisement
X
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

37 साल की उम्र में भी श्रीलंका के कुमार संगकारा का जलवा बरकरार है. उन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक (नाबाद 117 रन) जड़कर इंग्लैंड के खि‍लाफ अपनी टीम को जीत दिलाई और अपने नाम कई रिकॉर्ड किए. वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाने वाले वो श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सभी टीमों की बात करें तो राहुल द्रविड़, सईद अनवर, मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडेन और एबी डिविलियर्स के बाद यह कारनामा करने वाले दुनिया के वो सातवें बल्लेबाज बन गए.

Advertisement

संगकारा के वर्ल्ड कप में अब 1259 रन हो गए हैं और वो सनत जयसूर्या (1165 रन) को पछाड़कर वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो ब्रायन लारा (1225 रन) को पीछे छोड़कर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. अब उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (1743 रन) और सचिन तेंदुलकर (2278 रन) हैं.

संगकारा का यह चौथा वर्ल्ड कप है, लेकिन इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही शतक लगाया था. वैसे, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड 6 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. संगकारा वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कुल 13961 रन बना लिए हैं. वह 14 हजार रनों के जादुई आंकड़े से अब सिर्फ 39 रन दूर हैं. वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन अभी तक सिर्फ सचिन ने ही बनाए हैं.

Advertisement

संगकारा और थिरिमाने के बीच 212 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. श्रीलंका की तरफ से वर्ल्ड कप में हुई यह तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए यह लगातार दूसरी 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई और दोनों में संगकारा शामिल रहे. गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दिलशान-संगकारा ने 210 रनों की पार्टनरशिप की थी.

संगकारा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की नाबाद पारी सिर्फ 86 गेंदों पर पर खेली. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा. 23 शतकों में यह उनका दूसरा सबसे तेज शतक था. उन्होंने अपना सबसे तेज शतक पिछले मैच में बांग्लादेश के खि‍लाफ लगाया था. संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों पर 105 रन (स्ट्राइक रेट: 138.15) बनाए थे.

संगकारा के बढि़या खेल की बदौलत श्रीलंका पूल बी में 6 प्वॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है और क्वार्टर उसका खेलना लगभग तय है.

Advertisement
Advertisement