scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर ने बताया मुंबई इंडियंस की कामयाबी का राज

मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में उनकी टीम की कामयाबी का राज मुश्किल हालात में एकजुट रहना है.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar Mumbai Indians
Sachin Tendulkar Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में उनकी टीम की कामयाबी का राज मुश्किल हालात में एकजुट रहना है.

Advertisement

आईपीएल फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, ‘एक दूसरे के साथ रहना काफी मजेदार है. हम एक साथ काम करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाते हैं. यह काफी अहम है कि मुश्किल समय में हम कैसे एकजुट रहते हैं.’

तेंदुलकर ने कहा, ‘लेंडल (सिमंस) और रोहित ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई.’ तेंदुलकर से जब मजाकिया लहजे में पूछा गया कि क्या वे आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा ‘नहीं’.

इस दिग्गज बल्लेबाज ने हालांकि संकेत दिए कि उनके और ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न की अमेरिका में लीजेंड्स टी-20 मैच कराने की योजना मूर्त रूप ले रही है. तेंदुलकर ने कहा, ‘विचार किया जा रहा है और शायद आपको हम कुछ मैच खेलते हुए दिख जाएं.’

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement