scorecardresearch
 

अश्विन ने काउंटी मैच में सरे के लिए संभाली नई गेंद, 11 साल में ऐसा पहली बार

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने समरसेट के खिलाफ इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में पहली बार सरे का प्रतिनिधित्व करते हुए शुरुआती दिन एक सफलता हासिल की.

Advertisement
X
 Ravichandran Ashwin (Getty)
Ravichandran Ashwin (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समरसेट के खिलाफ इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में उतरे अश्विन
  • पिछले 11 वर्षों में काउंटी में नई गेंद से गेंदबाजी शुरू करने वाले पहले स्पिनर बने

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने समरसेट के खिलाफ इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में पहली बार सरे का प्रतिनिधित्व करते हुए शुरुआती दिन एक सफलता हासिल की.

Advertisement

ऑफ स्पिनर अश्विन ने इस दौरान ज्यादा प्रभावित नहीं किया, लेकिन उनकी सटीक लाइन-लेंथ पर बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हुई. उन्होंने 28 ओवरों में 5 मेडन के साथ 70 रन दिए और एक सफलता हासिल की. सरे के कप्तान और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने दोनों छोर से उनसे गेंदबाजी करवाई.

अश्विन इस दौरान पिछले 11 वर्षों में इंग्लिश काउंटी में नई गेंद से गेंदबाजी शुरू करने वाले पहले स्पिनर बने. इससे पहले वर्ष 2010 में जीतन पटेल ने ऐसा किया था.

अश्विन को दिन के दूसरे सत्र के शुरुआत में अब तक की एकमात्र सफलता टॉम लैमॉनबाय (42) के रूप में मिली. इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ियों  के पास अभ्यास मैच की कमी को देखते हुए बीसीसीआई ने अश्विन को इस मैच में खिलाने का फैसला किया.

Advertisement

अश्विन की कोशिश अपनी विविधता को ज्यादा दिखाए बिना अधिक से अधिक गेंदबाजी अभ्यास करने की है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से खेली जाएगी. इससे पहले अश्विन को अभ्यास का बेहतर मौका मिला है. 

Advertisement
Advertisement