scorecardresearch
 

वॉर्नर और स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार वापसी

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण स्मिथ और वॉर्नर को अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ घरेलू क्रिकेट में मैदान पर वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं. वॉर्नर ने रैंडविक पीटरशैम की ओर से खेलते हुए नाबाद 155 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और 13 चौके लगाए.

मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण इन दोनों को अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था, जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था.

न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए सेंट जॉर्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 277 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए रैंडविक पीटरशैम की बल्लेबाजी शानदार रही और वॉर्नर की 152 गेंद लंबी पारी के बदौलत टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement

उधर, इसी टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ ने सदरलैंड की ओर से खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. ग्लेन मैक्ग्रा ओवल में उन्होंनें मॉसमैन के खिलाफ 92 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली.

Advertisement
Advertisement