ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ घरेलू क्रिकेट में मैदान पर वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं. वॉर्नर ने रैंडविक पीटरशैम की ओर से खेलते हुए नाबाद 155 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और 13 चौके लगाए.
मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण इन दोनों को अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था, जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था.
न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए सेंट जॉर्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 277 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रैंडविक पीटरशैम की बल्लेबाजी शानदार रही और वॉर्नर की 152 गेंद लंबी पारी के बदौलत टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की.
.@davidwarner31 reaches his century for @RandyPetesCC vs @stgeorgedcc in grade #cricket at Coogee Oval.@PremCricketNSW @abcgrandstand @abcnews #DavidWarner pic.twitter.com/kdlSoGO9Wq
— Duncan Huntsdale (@duncs_h) September 22, 2018
उधर, इसी टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ ने सदरलैंड की ओर से खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. ग्लेन मैक्ग्रा ओवल में उन्होंनें मॉसमैन के खिलाफ 92 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली.
.@stevesmith49 raises his 50 (off 62 balls) for @sutherlandcc vs @MosmanCricket in grade #cricket @PremCricketNSW.@abcnews @abcgrandstand #SteveSmith pic.twitter.com/Ktd0xEq2xV
— Duncan Huntsdale (@duncs_h) September 22, 2018