scorecardresearch
 

AUS vs SL: आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी पर हुए आगबबूला

स्टीव स्मिथ महज 6 रन बनाकर निरोशन डिकवेला की थ्रो पर रन आउट हो गए. आउट होने के बाद स्मिथ का गुस्सा सातवें आसमान पर था.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टीव स्मिथ पहली पारी में हुए रन आउट
  • आउट होने के बाद ख्वाजा से हुए नाराज

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर फैन्स की निगाहें थीं. लेकिन वह महज 6 रन बनाकर निरोशन डिकवेला की थ्रो पर रन आउट हो गए. 

Advertisement

यह घटना ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी के 20वें ओवर में हुई. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस की गेंद को स्मिथ कनेक्ट करने में विफल रहे और गेंद उनके पैड से टकराकर ऑफ साइड में लुढ़क गई. स्मिथ ने सिंगल लेने का कॉल किया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद ख्वाजा ने भी दिलचस्पी दिखाई. लेकिन कुछ दूर दौड़ने के बाद ख्वाजा ने रन लेने से इंकार कर दिया. तब तक स्मिथ आधा रास्ता तय कर चुके थे.

ख्वाजा पर हुए आगबबूला

ऐसे में स्टीव स्मिथ वापस अपनी क्रीज में नहीं पहुंच पाए. रन आउट होने के बाद स्मिथ का गुस्सा सातवें आसमान पर था और उन्होंने ख्वाजा की तरफ हाथ उठाकर शायद वापस लौटने का कारण जानना चाहा. सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

नाथन लियोन ने चटकाए 5 विकेट

इससे पहले, नाथन लियोन के 5 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई ने मेजबान टीम को पहली पारी में 212 रनों पर ढेर कर दिया. लियोन के करियर का 20 वां और एशियाई धरती पर नौवां पांच विकेट हॉल था. इस शानदार गेंदबाजी के दौरान लियोन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूची में सर रिचर्ड हैडली को भी पछाड़ दिया. लियोन अब 432 विकेटों के साथ 12वें स्थान पर आ गए हैं.


 

Advertisement
Advertisement