स्टीव स्मिथ के 23वें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रॉ कराके इंग्लैंड को मौजूदा सीरीज में पहली जीत से वंचित कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को साधारण साबित करते हुए नाबाद 102 रन बनाए जो सीरीज में उनका तीसरा शतक है.
स्मिथ अब मेलबर्न में लगातार चार टेस्ट शतक लगाने वाले डॉन ब्रेडमैन के बाद इकलौते बल्लेबाज हो गए. वहीं, एक कैलेंडर ईयर में दो बार छह शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली.
स्मिथ का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन सिर्फ दो विकेट गंवाए. ड्रॉ के समय कंगारू टीम का स्कोर 263 रन पर 4 विकेट रहा. मिशेल मार्श 29 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया पहले तीनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 से विजयी बढ़त बना चुका है.
244 रन बना अंत तक आउट नहीं हुए कुक, तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड
पांचवां और आखिरी टेस्ट अगले सप्ताह सिडनी में खेला जाएगा. बाक्सिंग डे टेस्ट के 20 साल के इतिहास में यह दूसरा ही ड्रॉ टेस्ट है.
स्मिथ और मार्श ने लंच के बाद आसानी से बल्लेबाजी करके इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. स्मिथ ने 275 गेंदों का सामना किया और सीरीज में उनके 604 रन हो गए हैं.