ICC चार दिनों के टेस्ट मैच करवाने पर विचार कर रहा है. लेकिन ICC के प्रमुख सदस्य ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस प्रारूप में रुचि नहीं दिखाई है.
दोनों बल्लेबाजों का कहना है कि उनकी चार दिवसीय टेस्ट मैचों में खेलने की कोई इच्छा नहीं है. गौरतलब है कि इस महीने ऑकलैंड में बोर्ड बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने T-20 की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पांच दिवसीय प्रारूप के दर्जे को बरकरार रखने के लिये लंबे समय के इंतजार के बाद नौ देशों की टेस्ट चैंपियनशिप की योजना का खुलासा किया था.
एजेंसी के मुताबिक, स्मिथ ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से पांच दिन का गेम पंसद करूंगा, इसलिए मैं इसे पांच ही दिन रखना चाहूंगा.
उन्होंने कहा, जिस तरह से पारंपरिक रूप से टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है, मुझो लगता है कि यह शानदार है जब आप पांचवें दिन पहुंचते हो और अंतिम घंटे में पहुंचते हो तो मुझे लगता है कि यह खेल का सचमुच सबसे अच्छा हिस्सा है.
डेविड वार्नर ने भी इसी वेबसाइट से कहा, मेरी चार दिवसीय क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा, टेस्ट मैच क्रिकेट में इतने उतार चढ़ाव होते हैं, जिसमें मौसम भी होता है, कुछ मैच तीन दिन में ही खत्म हो जाते हैं लेकिन जब मौसम खराब होता है तो मैच को खराब करने में सिर्फ एक दिन का समय लगता है.
गौरतलब है कि ICC ने चार दिवसीय टेस्ट को ट्रायल आधार पर मंजूरी दे दी थी और इसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका तथा जिंबाब्वे के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बाक्सिंग डे टेस्ट के जरिए होगी. आईसीसी ने अपनी एक बैठक के बाद कहा कि सदस्य देश 2019 वर्ल्ड कप तक प्रयोग के तौर पर द्विपक्षीय चार दिवसीय टेस्ट खेल सकते हैं.