भारत ने बंगलुरु टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 75 रनों से करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ पर जब एलबीडब्लयू की अपील की गई, और अंपायर ने आउट करार दिया. इसके बाद फैसले को रिव्यू करने के लिए स्मिथ ने डीआरएस लेने से पहले ड्रेसिंग रुम की मदद मांगी. हालांकि स्टीव स्मिथ को यह स्वीकार करने में कोई पछतावा नहीं है कि उन्होंने डीआरएस का फैसला लेने के लिए ड्रेसिंग रूप से मदद मांगने की गलती की लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान ने जोर देकर कहा कि मुकाबला अच्छी खेल भावना से खेला गया.
आउट होने के बाद स्मिथ ने की चीटिंग तो भड़क गए कोहली
इस घटना की कई पूर्व खिलाडि़यों में आलोचना की है. इस घटना को विस्तार से बताते हुए स्मिथ ने कहा कि जब वह मदद के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़े थे तब यह अचानक घबराहट में ही हुआ था. स्मिथ ने कहा- मेरे पैड पर गेंद लगी थी और मैंने नॉन स्ट्राइकर छोर के बल्लेबाज की ओर देखा और फिर मैं पैडी की ओर मुड़ गया. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. ऐसा पहली बार हुआ था. मैं अपने खिलाडि़यों की ओर देख रहा था, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. यह घबराहट में ही हुआ था. विपक्षी कप्तान विराट कोहली से एनिमेटिड बातचीत के बारे में पूछने पर स्मिथ ने इस खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, मैं और विराट थोड़ी बातचीत कर रहे थे. इसे ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए, इसमें काफी मजा आया.
200 से कम टारगेट पर टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत है ये
स्मिथ के इस कृत्य पर कप्तान विराट कोहली ने आपत्ति दर्ज कराई थी, विराट ने अंपायर से इस बात की शिकायत की. जिसके बाद अंपायर ने स्मिथ को रोका और स्मिथ बिना डीआरएस लिए ड्रेसिंग रुम में लौट गए.