scorecardresearch
 

IPL और टी-20 वर्ल्ड कप में से किसे चुनेंगे? स्मिथ ने दिया ये जवाब

स्टीव स्मिथ का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अगर स्थगित होता है तो वह आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
Steve Smith
Steve Smith

Advertisement

कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अगर स्थगित होता है तो वह आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सितंबर-अक्टूबर में IPL का आयोजन कराना चाहता है, जो कोरोना के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अनुमति मिलने पर IPL खेलने भारत आने के लिए तैयार हैं.

हार्दिक पंड्या बनने वाले हैं पापा, कप्तान कोहली ने दिया ये रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘देश के लिए वर्ल्ड कप खेलने से बढ़कर कुछ भी नहीं है. निश्चित तौर पर मैं वर्ल्ड कप को तरजीह दूंगा, लेकिन अगर वह स्थगित होता है और IPL का आयोजन होता है तो मैं इस टी-20 लीग में खेलने को तैयार हूं.’

Advertisement

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘हालात अभी हमारे काबू के बाहर हैं. हम वही कर रहे हैं, जो हमसे कहा जा रहा है.’ खबरें थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ICC से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 तक टालने के लिए कहा है. इस बारे में फैसला 10 जून को आईसीसी की बैठक में लिया जाएगा.

VIDEO: इरफान पठान ने धोनी पर साधा निशाना, कहा- मैं अनलकी खिलाड़ी था

स्मिथ ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है. हम पेशेवरों और सरकार की सलाह पर अमल करेंगे. इस समय दुनिया के जो हालात हैं, क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया है. जब सही समय होगा और हमसे कहा जाएगा तो हम वापसी करेंगे. तब तक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है.’

Advertisement
Advertisement