scorecardresearch
 

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन

स्टीव स्मिथ ने रांची टेस्ट के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे करते हुए नया अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया. रांची टेस्ट शुरू होने से पहले उन्हें अपने पांच हजार रन पूरे करने के लिए 76 रन की साझेदारी की जरूरत थी. रांची टेस्ट के पहले दिन ही लंच के बाद स्मिथ ने 76 रन बनाते हुए ये कारनामा अपने नाम दर्ज कर लिया.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

Advertisement

स्टीव स्मिथ ने रांची टेस्ट के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे करते हुए नया अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया. रांची टेस्ट शुरू होने से पहले उन्हें अपने पांच हजार रन पूरे करने के लिए 76 रन की साझेदारी की जरूरत थी. रांची टेस्ट के पहले दिन ही लंच के बाद स्मिथ ने 76 रन बनाते हुए ये कारनामा अपने नाम दर्ज कर लिया.

53वें टेस्ट में पूरे किए 5000 रन
स्मिथ ने अपने 53वें टेस्ट की 97वीं पारी में अपने 5 हजार रन पूरे किए और टेस्ट क्रिकेट में पारियों के लिहाज से सबसे तेजी से 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर पहुंच गए. इस सूची में सबसे तेजी से ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में स्मिथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पांच हजार रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 36 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था.

इस सूची में स्मिथ से ऊपर इंग्लैंड के जैक हॉब्स (55 टेस्ट, 91 पारी), वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स (56 टेस्ट, 95 पारी), भारत के सुनील गावस्कर (52 टेस्ट, 95 पारी), वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स (64 टेस्ट, 95 पारी), ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन (55 टेस्ट, 95 पारी), ऑस्ट्रेलिया के ही वाली हेमंड (59 टेस्ट, 97 पारी) और इंग्लैंड के केन बेरिंगटन (61 टेस्ट 97 पारी) मौजूद हैं.

28 वर्षीय स्मिथ ने इस मैच से पहले अपने 52 टेस्ट मैचों में 18 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 59.32 की औसत से 4924 रन बनाए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement