पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak Vs Aus) के बीच लाहौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सोमवार को इस मैच का पहला दिन है और ऑस्ट्रेलिया शुरुआत में बैकफुट पर नज़र आई. लेकिन स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने एक पार्टनरशिप के दम पर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की.
लेकिन जब स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह एक चीज़ से खफा हो गए. और गुस्सा जाहिर करने लगे. ऐसा तब हुआ जब बल्लेबाजी करते वक्त स्टीव स्मिथ कैमरे से परेशान हो गए, जो ग्राउंड के बाहर मूव हो रहा था.
The buggy sends its apologies @stevesmith49 🙏🏼 #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/CdfAsnY8aQ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2022
दरअसल, ऐसा ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर में ही हुआ. जब हसन अली की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने डिफेंस शॉट खेला, लेकिन लेग साइड में बाउंड्री के बाहर कैमरा मूव कर रहा था. स्मिथ का ध्यान उसी ने भटकाया. शॉट खेलते ही स्मिथ ने उस और इशारा किया और अंपायर से इसकी शिकायत की.
गौरतलब है कि बल्लेबाजी करते वक्त कई बार ऐसा होता है कि साइट स्क्रीन, कैमरा या ड्रोन की वजह से बल्लेबाजों को काफी मुश्किल होती है. वो इसलिए क्योंकि पूरा ध्यान बॉल पर होता है और तेज रफ्तार बॉल के आने के बीच अगर कोई हलचल आसपास नज़र आती है, तो पूरा ध्यान भटकने का डर रहता है.
ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर अभी तक दो टेस्ट खेले जा चुके हैं, इनमें रावलपिंडी, कराची टेस्ट ड्रॉ हुआ था. लाहौर टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में झटके लग गए थे. डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.