scorecardresearch
 

VIDEO: क्रिकेट के बाद अब स्टीव स्मिथ ने बेसबॉल में दिखाए अपने जौहर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के भविष्य पर मंडरा रहे इस अनिश्चितता के दौर के बीच टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को बुधवार को क्रिकेट से मिलते-जुलते खेल बेसबॉल पर हाथ आजमाते हुए देखा गया.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए मैदान पर और मैदान के बाहर हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दौर में ही बाहर हो जाने के बाद अब उनके 200 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बेरोजगार होने का खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के भविष्य पर मंडरा रहे इस अनिश्चितता के दौर के बीच टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को बुधवार को क्रिकेट से मिलते-जुलते खेल बेसबॉल पर हाथ आजमाते हुए देखा गया. स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो जारी करते हुए कैप्शन दिया है, 'बैटिंग प्रैक्टिस इन न्यूयॉर्क.

#switchhitter.'

 

 

Batting practice in New York #switchhitter ⚾️

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49) on

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

That's outta here ⚾️⚾️⚾️

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49) on

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि जैसे-जैसे 30 जून की समयसीमा नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर संकट और गहराता जा रहा है. माना जा रहा है कि 30 जून तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों के बीच कोई भी समाधान नहीं निकलेगा और खिलाड़ी बेरोजगार हो जाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ग्रेग डायर ने कहा है कि 1 जुलाई से 200 से ज्यादा सीनियर क्रिकेटर 'बेरोजगार' हो जाएंगे. मतलब साफ है कि मौजूदा स्व रूप के एमओयू पर वॉर्नर सहित ज्यारदातर क्रिकेटर हस्ताक्षर करने के मूड में नहीं हैं. ऐसे में संभव है कि ये ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए न दिखें.

खिलाड़ियों ने लगभग धमकी दी है कि वो नये रोजगार तलाशेंगे और दुनियाभर की टी20 लीग खेलेंगे जिसमें दक्षिण अफ्रीका की ग्लोबल टी20 लीग भी शामिल है. इसके अलावा खिलाड़ियों ने ये भी धमकी दी है कि वो एशेज का भी बहिष्कार करेंगे.ऑस्ट्रेलिया को अपने आगामी दौरों पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ भी 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच विवाद के बाद इन सब दौरों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement