ENG vs AUS, Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गई है. मंगलवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारू टीम ने पारी के अंतर से जीत दर्ज कर 3-0 की अजेय बढ़त ले ली थी. अब चौथा टेस्ट मैच 5 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है.
चौथे टेस्ट मैच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की भी खास नजरें हैं, जो अपने पुरानी फॉर्म में लौटने को बेताब होंगे. इसी बीच स्मिथ के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण वाकया देखने को मिला. स्मिथ होटल में 20वें फ्लोर पर लिफ्ट में लगभग 55 मिनट तक फंसे रहे. स्मिथ ने लिफ्ट के अंदर से ही इस वाकये का वीडियो शेयर किया है.
स्मिथ ने इस वीडियो में कहा, 'यह वैसी शाम नहीं थी जिसकी मैंने योजना बनाई थी. मैं अभी लिफ्ट में फंसा हुआ है. मै इस समय लिफ्ट में फंसा हुआ हूं. दरवाजे नहीं खुल रहे हैं. मैंने दरवाजों को खोलने की कोशिश की. मैं अंदर की साइड से खोल रहा था, जबकि मार्नस लाबुशेन दूसरी ओर प्रयास कर रहे थे.'
स्टीव स्मिथ ने बताया कि जब उनके पास करने के लिए कुछ नहीं बचा तो वह लिफ्ट में ही बैठ गए. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान स्मिथ ने अपने फैन्स से पूछा कि अगर कोई व्यक्ति लिफ्ट में फंस जाए तो अंदर से क्या प्रयास करेगा. आखिरकार एक तकनीशियन स्मिथ की मदद के लिए आया और उसने दरवाजे खोल दिए. सुरक्षित बाहर निकलने के बाद स्मिथ ने मुस्कुराते हुए कहा, यह वो 55 मिनट हैं जिसमें शायद कभी वापस नहीं आऊंगा.'
स्टीव स्मिथ ने अबतक 80 टेस्ट मैचों में 60.84 की औसत से 7667 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं. स्मिथ ने एशेज 2020-21 में 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 127 रन बनाए हैं. इस दौरान एडिलेड में 93 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली थी. बाकी तीन पारियों में स्मिथ टच में नहीं दिखाई दिए हैं.