हाल ही में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपर जायंट्स के बीच खेले गये आईपीएल मुकाबले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. मुंबई को जब आखिरी ओवर में 17 रनों की जरुरत थी, तो पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को फील्डिंग की कुछ सलाह लेने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास जाना पड़ा. अब यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Steven smith Tip From Dhoni During Over Break
— RPS For Dhoni only (@I_Kavan) April 25, 2017
அடைய்களா என் தலைவன் கெத்த பாத்தீங்களா
😎😎😎🙌🙌🙌 pic.twitter.com/Yc49YF0vQZ
आखिरी ओवर के दौरान जब मुंबई को 17 रनों की जरुरत थी, तब स्मिथ दौड़ते हुए धोनी के पास पहुंचे और सलाह लेने लगे. इसके बाद धोनी ने गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी लगातार सलाह दे रहे थे.
आपको बता दें कि आईपीएल 10 में लगातार 6 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस के विजयी रथ पर पुणे सुपरजायंट ने ब्रेक लगा दिया था. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में पुणे ने बेहतरीन बॉलिंग के दम पर मुंबई को 3 रन से हरा दिया. पुणे के 161 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी थी.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही खराब फॉर्म में चल रहे थे, जिसको लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी. लेकिन पिछले मैच में ही धोनी ने शानदार 61 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई और अपने आलोचकों की बोलती बंद की.