scorecardresearch
 

आखिरी ओवर में स्मिथ ने मांगी धोनी से सलाह, वायरल हुआ वीडियो...

हाल ही में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपर जायंट्स के बीच खेले गये आईपीएल मुकाबले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. मुंबई को जब आखिरी ओवर में 17 रनों की जरुरत थी, तो पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को फील्डिंग की कुछ सलाह लेने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास जाना पड़ा. अब यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
धोनी ने सलाह लेने पहुंचे स्मिथ
धोनी ने सलाह लेने पहुंचे स्मिथ

Advertisement

हाल ही में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपर जायंट्स के बीच खेले गये आईपीएल मुकाबले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. मुंबई को जब आखिरी ओवर में 17 रनों की जरुरत थी, तो पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को फील्डिंग की कुछ सलाह लेने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास जाना पड़ा. अब यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आखिरी ओवर के दौरान जब मुंबई को 17 रनों की जरुरत थी, तब स्मिथ दौड़ते हुए धोनी के पास पहुंचे और सलाह लेने लगे. इसके बाद धोनी ने गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी लगातार सलाह दे रहे थे.

आपको बता दें कि आईपीएल 10 में लगातार 6 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस के विजयी रथ पर पुणे सुपरजायंट ने ब्रेक लगा दिया था. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में पुणे ने बेहतरीन बॉलिंग के दम पर मुंबई को 3 रन से हरा दिया. पुणे के 161 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी थी.

Advertisement

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही खराब फॉर्म में चल रहे थे, जिसको लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी. लेकिन पिछले मैच में ही धोनी ने शानदार 61 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई और अपने आलोचकों की बोलती बंद की.

Advertisement
Advertisement