स्पीड स्टार डेल स्टेन और कामचलाऊ स्पिनर जेपी डुमिनी की शानदार गेंदबाजी के चलते दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन द. अफ्रीका ने अपना दबदबा बना लिया. इस बीच लगातार हो रही बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया गया है.
स्टेन और डुमिनी की अच्छी गेंदबाजी
तेज गेंदबाज स्टेन ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि डुमिनी
ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर
246 रन बनाए हैं. कप्तान मुशफिकर रहीम ने बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र अर्धशतक जमाया. उन्होंने 65 रनों की पारी खेली. टेस्ट
क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक बनाने वाले रहीम ने इस बीच महमुदुल्लाह (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी भी
की. इससे पहले स्टेन ने सुबह तमीम इकबाल को आउट करके अपना 400वां टेस्ट विकेट हासिल किया.
सिर्फ पोलाक से पीछे हैं
स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के लिए स्टेन से ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ शॉन पोलाक (421 विकेट) ने लिए हैं. अपना 80वां टेस्ट खेल रहे
स्टेन टेस्ट मैचों में 400 या अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज हैं. वह उन तीन मौजूदा क्रिकेटरों में भी शामिल हैं जो यह
कमाल कर चुके हैं. इनमें भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शामिल हैं. डुमिनी ने लंच के बाद
लगातार ओवरों में दो विकेट लिए. उन्होंने मोमिनुल हक (40) को आउट करके इमरूल कायेस के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 69 रनों
की साझेदारी भी तोड़ी. वहीं अगले ही ओवर में डुमिनी ने कायेस को अपना दूसरा शिकार बनाया जो 30 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
दिन
की आखिरी गेंद पर लिया विकेट
महमुदुल्लाह को 18 के निजी स्कोर पर डेल स्टेन की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया लेकिन डीआरएस
के इस्तेमाल के बाद फैसला बदल दिया गया. हालांकि बाद में स्टेन ने महमुदुल्लाह को शार्ट मिडविकेट पर तेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट करा
दिया. एल्गर ने इसके बाद डुमिनी की गेंद पर लिटन दास (तीन) को शॉर्ट मिडविकेट पर कैच किया. शाकिब अल हसन ने 35 रन बनाने
के बाद मोर्न मोर्कल की गेंद पर गली में एल्गर को कैच थमाया जबकि स्टेन ने दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शाहिद को बोल्ड किया.